सीएम एकनाथ शिंदे पहुंचे गोवा, स्पीकर चुनाव से पहले बागी विधायकों को लाएंगे मुंबई

फ्लोर टेस्ट और विधानसभा स्पीकर के चुनाव से पहले विधायकों का मुंबई लौटना जरूरी है.
 | 
शिंदे
जानकारी अनुसार गोवा में रुके शिंदे गुट के सभी 50 विधायक दोपहर 2 बजे विशेष चार्टर विमानों से मुंबई के लिए निकलेंगे, इससे पहले विधायक दीपक केसरकर दोपहर 12 बजे एक पीसी करेंगे.

मुंबई - महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे बागी विधायकों को लेने एक बार फिर गोवा पहुंच चुके हैं. बताया जा रहा है कि एकनाथ शिंदे सभी विधायकों को मुंबई लेकर आएंगे. दरअसल रविवार 3 जुलाई को विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान विधानसभा स्पीकर का चुनाव होना है. इसलिए एकनाथ शिंदे गुट के सभी 50 विधायकों को आज गोवा से मुंबई लाया जाएगा.

इससे पहले गोवा में इन सभी विधायकों की एक बैठक भी हो सकती है और विधायक दीपक केसरकर दोपहर 12 बजे एक पीसी करेंगे. बताया गया है कि गोवा में रुके शिंदे गुट के सभी 50 विधायक दोपहर 2 बजे विशेष चार्टर विमानों से मुंबई के लिए निकलेंगे. मुंबई में इन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच होटल ट्राइडेंट या ताज प्रेसिडेंट में ठहराया जा सकता है.

बता दें कि महाविकास अघाड़ी सरकार के समय नाना पटोले ने विधानसभा अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था. तब से वह पद खाली है. अब शिंदे सरकार के सत्ता में आने के बाद सबसे पहले स्पीकर का चुनाव होगा. बीजेपी की तरफ से राधाकृष्ण विखे पाटिल, जबकि शिंदे गुट की तरफ से दीपक केसरकर का नाम चर्चा में है. इसमें से किसका नाम फाइनल होगा यह देखना दिलचस्प होगा.

इससे पहले भी एकनाथ शिंदे गोवा गए थे, लेकिन उनके साथी विधायक वहीं ठहरे रहे. लेकिन अब फ्लोर टेस्ट और विधानसभा स्पीकर के चुनाव से पहले विधायकों का मुंबई लौटना जरूरी है. जानकारी के मुताबिक, बागी विधायकों की सुरक्षा का खास खयाल रखा जाएगा. इसके लिए पहले से ही तैयारियां की जा चुकी हैं.

दरअसल उद्धव ठाकरे को कुर्सी से नीचे उतारने के बाद ये सभी बागी विधायक शिवसैनिकों के गुस्से का सामना कर रहे हैं. जिसे देखते हुए गुवाहाटी से लेकर गोवा तक विधायक पुलिस की कड़ी निगरानी में रखे गए हैं. इससे पहले गोवा से इन बागी विधायकों का एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें वो शिंदे के सीएम बनने की खुशी में जमकर नाचते दिखे.

Latest News

Featured

Around The Web