संजय राउत की आधी रात गिरफ्तारी पर बोले CM एकनाथ शिंदे, हम ऐसा नहीं करेंगे...

मुंबई - शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) को जमीन घोटाले (Patra Chawl Land Scam) मामले में रविवार आधी रात ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अब उनकी गिरफ्तारी पर सियासत गरमा गई है. राउत की गिरफ्तारी पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की पहली प्रतिक्रिया आई है. शिंदे ने कहा कि जांच के बाद सच्चाई सामने आ जाएगी.
सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि भले ही शिवसेना (Shiv Sena) के मुख्य प्रवक्ता और सामना के संपादक संजय राउत को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया हो, लेकिन जांच के बाद सच्चाई सामने आ जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि भले ही संजय राउत ने बार-बार हमारी और हमारे साथ के 50 विधायकों की आलोचना की हो, लेकिन हम ऐसा नहीं करेंगे.
सीएम एकनाथ शिंदे ने इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने स्पष्ट किया है कि हम उनकी आलोचना का जवाब अपने काम के जरिए देंगे. बता दें कि पात्रा चॉल लैंड स्कैम मामले में शिवसेना नेता संजय राउत को कल देर रात यानी 30 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी से पहले उनसे लगभग 18 घंटे की लंबी पूछताछ की गई.
संजय राउत को आज सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर ईडी कोर्ट में पेश किया जाएगा. वहीं राउत की गिरफ्तारी के शिवसेना के कार्यकर्ता नाराज हैं. जैसे ही उनकी गिरफ्तारी हुई, ED दफ्तर के बाहर शिवसेना के कार्यकर्ता इकट्ठे हो गए और जमकर नारेबाजी की. बता दें कि ED ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत को गिरफ्तार है.