'भाजपा में आ जाओ, CBI-ED के केस बंद करवा देंगे', मनीष सिसोदिया

दिल्ली. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया है कि भाजपा ने उन्हें अपनी पार्टी में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। इस संबंध में सिसोदिया ने ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि मुझे बीजेपी की ओर से संदेश मिला है कि आप को तोड़ो और बीजेपी में शामिल हो जाओ, सीबीआई ईडी के सभी मामले बंद करवा दूंगा. बीजेपी को मेरा जवाब है कि मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूं, मैं राजपूत हूं... सिर काट दूंगा लेकिन भ्रष्ट-षड्यंत्रकारियों के आगे नहीं झुकूंगा। मेरे खिलाफ सारे मुकदमे झूठे हैं...जो करना है करो...
इधर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल के मॉडल में विस्फोट हो गया है. मोहल्ला क्लीनिक से मोहल्ला ठेका यह है अरविंद केजरीवाल मॉडल। मोहल्ला क्लीनिक में नहीं मिली दवा, मोहल्ला ठेके से हुई थी शराब की डोर टू डोर डिलीवरी उन्होंने कहा कि देश में ऐसा पहली बार हुआ है कि जिसके पास शिक्षा विभाग है उसके पास शराब विभाग भी है. अरविंद केजरीवाल सत्येंद्र जैन को ईमानदारी का सर्टिफिकेट बांटते थे। वह तीन महीने से जेल में है। अरविंद केजरीवाल जी ने स्वराज किताब लिखी लेकिन ये शराब राज लेकर आई।
गुजरात दौरे पर मनीष सिसोदिया और केजरीवाल
इन सबके बीच दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि मैं अरविंद केजरीवाल के साथ दो दिवसीय दौरे पर गुजरात जा रहा हूं. दिल्ली में जिस तरह से काम हुआ है और जिस तरह से पंजाब में काम हो रहा है उससे प्रभावित होकर गुजरात की जनता केजरीवाल को मौका देना चाहती है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल की सरकार वह दिखाएगी जो बीजेपी ने पिछले 27 सालों में गुजरात के लिए नहीं किया.
गौरतलब है कि चुनाव को देखते हुए इस महीने केजरीवाल का यह चौथा गुजरात दौरा है। राज्य में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।