उपराष्ट्रपति और लोकसभा अध्यक्ष से मिला कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल, पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ की शिकायत

कांग्रेस ने राज्यसभा के सभापति नायडू से आग्रह किया कि वे इस मामले का संज्ञान लेकर उचित कदम उठाएं, क्योंकि सदस्यों के विशेषाधिकार का हनन हुआ है।
 | 
कांग्रेस
कांग्रेस ने राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के दौरान विरोध जताने वाले पार्टी के सांसदों के साथ दिल्ली पुलिस द्वारा कथित तौर पर किए गए र्दुव्यवहारको लेकर बृहस्पतिवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से शिकायत की।

नई दिल्ली : राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के दौरान प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेताओं पर दिल्ली पुलिस की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस सांसदों के प्रतिनिधिमंडल ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और सभापति वेंकैया नायडू से उनके आवास पर मुलाकात की। कांग्रेस ने राज्यसभा के सभापति नायडू से आग्रह किया कि वे इस मामले का संज्ञान लेकर उचित कदम उठाएं, क्योंकि सदस्यों के विशेषाधिकार का हनन हुआ है।

लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी की अगुवाई में पार्टी सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बिरला से मुलाकात की और उच्च सदन में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में कांग्रेस के राज्यसभा सदस्यों के एक प्रतिनिधिमंडल ने उपराष्ट्रपति नायडू से मुलाकात कर अपनी बात रखी। इसमें पी चिदंबरम, जयराम रमेश और केसी वेणुगोपाल जैसे वरिष्ठ कांग्रेस नेता शामिल थे।

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस बैठक के बाद कहा कि हिरासत में लिए गए सभी कांग्रेस नेताओं को अवैध रूप से रखा गया था। कोई मामला दर्ज नहीं किया गया। सांसदों ने आरोप लगाया कि गत 13,14 और 15 जून को दिल्ली पुलिस ने कई सांसदों के साथ दुर्व्यवहार किया। उन्होंने दावा किया ‘‘राज्यसभा सदस्यों केसी वेणुगोपाल, पी चिदंबरम, शक्ति सिंह गोहिल, प्रमोद तिवारी और जेबी मैथर के साथ धक्कामुक्की की गई जिस कारण उनको चिकत्सीय उपचार कराना पड़ा।’’

अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘‘हमने कभी नहीं कहा कि राहुल गांधी जी ईडी दफ्तर नहीं जाएंगे। हमने सिर्फ यह कहा कि हमारे नेता ईडी दफ्तर जाएंगे, तो हम उनके साथ पैदल चलकर जाएंगे। लेकिन इस तानाशाह सरकार ने पूरे दिल्ली को किले में तब्दील कर दिया। सारे सांसदों और सभी कार्यकर्ताओं पर हमला बोला गया।’’

वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने पुलिस कार्रवाई पर अपनी प्रतिक्रिया तय करने के लिए पार्टी महासचिवों और प्रभारियों की एक बैठक भी की। इस संबंध में तुगलक रोड पुलिस थाने में पुलिस की गलत कार्रवाई और उनके खिलाफ एक्शन लेने को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई। बता दें कि कांग्रेस पार्टी पुलिस की "क्रूरता" के खिलाफ आज देश भर के सभी राजभवनों का घेराव कर रही है।

Latest News

Featured

Around The Web