जेडीयू-बीजेपी गठबंधन के भविष्य पर आज फैसला ! CMनीतीश के घर अहम बैठक

आरसीपी सिंह के पार्टी छोड़ने के बाद पैदा हुए हालात पर चर्चा के लिए यह बैठक बुलाई गई है.
 | 
पीएम नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
सीएम नीतीश के घर आज जेडीयू सांसदों और विधायकों की अहम बैठक होनी है. आरजेडी ने भी अपने विधायकों और सांसदों की बैठक बुलाई है. वहीं जीतनराम मांझी भी शाम 7 बजे अपनी पार्टी के विधायकों के साथ बैठक करेंगे.

पटना - बिहार में जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह (RCP Singh) के पार्टी छोड़ने के बाद से सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. जिसके चलते पैदा हुए हालात पर चर्चा करने के लिए आज जेडीयू सांसदों और विधायकों की अहम बैठक बुलाई गई है. माना जा रहा है इस बैठक में जेडीयू (JDU) और बीजेपी (BJP) की गठबंधन सरकार के भविष्य को लेकर फैसला लिया जा सकता है.

बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के घर आज जेडीयू सांसदों और विधायकों की बैठक होनी है. माना जा रहा है कि बिहार की राजनीति के भविष्य के ले लिए ये बैठक काफी अहम होने वाली है. आरजेडी ने भी सुबह 11 बजे राबड़ी आवास 10 सर्कुलर रोड पर सांसदों-विधायकों की बैठक बुलाई है. वहीं जीतनराम मांझी भी शाम 7 बजे अपनी पार्टी के विधायकों के साथ बैठक करेंगे.

बैठक से एक दिन पहले जेडीयू में टूट की खबरें भी चर्चा में आई थी. हालाकिं उनसे इंकार करते हुए जेडीयू के प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि पार्टी में विभाजन का सवाल ही नहीं है. जेडीयू प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा, ‘‘नीतीश कुमार जेडीयू के निर्विवाद नेता हैं. उनका पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता सम्मान करते हैं. नीतीश कुमार के नेतृत्व में पार्टी जो भी फैसला लेगी, वह सभी को स्वीकार्य होगा.’’

दरअसल, बीते काफी समय से नीतीश कुमार कई कार्यकर्मों में शामिल नहीं हुए जिसके बाद से अटकलों को बल मिला कि एनडीए के इन दोनों दलों के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. बता दें कि सीएम नीतीश राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के विदाई समारोह और नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शपथ ग्रहण समारोह में वह शामिल नहीं हुए थे. वहीं वे नीति आयोग की बैठक में भी नहीं पहुंचे.

Latest News

Featured

Around The Web