ढोल बजाते नजर आए दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल, लोगो ने मारा ताना

दिल्ली - हैप्पीनेस उत्सव के समापन समारोह में पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, ‘रोज 18 लाख बच्चे एक साथ मेडिटेशन करते हैं। इतने बच्चे जब एक साथ मेडिटेशन करेंगे तो सुबह सुबह दिल्ली में कितनी अच्छी तरंगे फैलती होंगी। बच्चों पर आज पढ़ाई और परिवार का दबाव होता है। दिल्ली के बच्चों का इमोशनल बैलेंस हैप्पीनेस क्लास के कारण अच्छा बना है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल त्याग राज स्टेडियम में हैप्पीनेस उत्सव के दौरान अलग ही अंदाज में नजर आए। इस उत्सव के दौरान सीएम ने ढोल बजाया। हैप्पीनेस उत्सव के समापन समारोह में अरविंद केजरीवाल के साथ उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी हिस्सा लिया। वहीं ढोल बजाते दिखे मुख्यमंत्री पर लोग कई तरह के रिएक्शन दे रहे।
#WATCH | Delhi CM Arvind Kejriwal attends the closing ceremony of Delhi government Happiness Utsav, plays the drums pic.twitter.com/QC9APiwg1f
— ANI (@ANI) July 29, 2022
समापन समारोह पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज हम शिक्षा के क्षेत्र में जो कुछ भी करते हैं, उसका उद्देश्य देश की तरक्की होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस तरह दिल्ली में सरकार के स्कूल प्रमुख और शिक्षकों ने काम किया है, ठीक उसी तरह पंजाब सरकार के स्कूलों के शिक्षकों को एक शिक्षा मंत्री की तरह सोचने और पंजाब में शिक्षा क्रांति शुरू करने की जरुरत है। उन्होंने शिक्षकों को सुझाव दिया कि वे हमेशा पंजाब के शिक्षा मंत्री के संपर्क में रहें और उन्हें अपने नवाचारों को भेजते रहें।
अरविंद केजरीवाल की तस्वीर पर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि वह पीएम नरेंद्र मोदी की नकल कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों ने कहा कि अगर आप दिल्ली वालों के लिए अच्छा काम करेंगे तो वहां की जनता अपने आप खुश रहेगी। डोली नाम की एक यूजर लिखती हैं कि पूरे टाइम मोदी जी की नकल ही करते रहते हैं। शशांक शेखर झा नाम के एक यूजर ने लिखा – जब कोरोना काल में पीएम नरेंद्र मोदी ने थाली और ताली बजाई थी तो इन लोगों ने ही उन्हें क्रिटिसाइज किया था।