राज्यसभा चुनाव: हरियाणा में 90 में से 89 विधायकों ने डाला वोट,जानिए क्या कहते हैं समीकरण

महम से विधायक बलराज कुंडू ने कहा कि आज यहां एक किस्म से मंडी लगी हुई है, यहां हॉर्स ट्रेडिंग चल रही है
 | 
1
मीडिया में रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस नेता किरण चौधरी और बीबी बत्तरा अपना वोट पोल करने के बाद पार्टी के एजेंट को दिखा रहे थे। दिग्विजय चौटाला ने उनके दायरे में आकर जबरदस्ती वोट देखने का प्रयास किया और हंगामा कर दिया कि मैंने वोट देख लिया है इस कारण इसे रद्द किया जाए। लेकिन रिटर्निंग अफसर ने इसे बेवजह का हंगामा करार दिया और वोट को वैलिड बॉक्स में डलवा दिया।

चंडीगढ़: हरियाणा में शुक्रवार को चंडीगढ़ स्थित विधानसभा परिसर में शांति पूर्वक तरीके से 2 सीटों के लिए मतदान पूरा हो चुका है। मतदान में 90 में से 89 विधायकों ने हिस्सा लिया। वहीं महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने मतदान से दूरी बनाने का फ़ैसला किया। हालांकि 4 बजे तक कुंडू का इंतजार किया जाएगा, उसके बाद 5 बजे काउंटिंग शुरू होगी। कांग्रेस विधायक किरण चौधरी व बीवी बत्रा के कांग्रेस पक्ष में वोट से कांग्रेस को राहत की सांस मिली है।

हालांकि जजपा की ओर से बूथ एजेंट दिग्विजय चौटाला ने कांग्रेस विधायक किरण चौधरी व बीवी बत्रा के वोट की शिकायत दर्ज़ कराई है। दिग्विजय चौटाला ने दोनों के वोट रदद् करने की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों ने कांग्रेस के अधिकृत एजेंट को बैलेट पेपर न दिखाकर दूसरे एजेंट को बैलेट पेपर दिखाया। हालांकि निर्वाचन आयोग ने दिग्विजय चौटाला की शिकायत को मानने से इनकार कर दिया है।

कुलदीप बिश्नोई के वोट पर है संशय।

आदमपुर सीट से कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई पार्टी से खफ़ा नज़र आ रहे हैं। ऐसे में ये देखना दिलस्चप होगा कि वो अपना वोट किसे देते हैं। बताया जा रहा है की कुलदीप बिश्नोई ने वहां तैनात कांग्रेस के अधिकृत एजेंट को वोट नही दिखाया। यदि यह सही साबित होता है तो कुलदीप बिश्नोई का वोट रदद् किया जा सकता है।हालांकि कांग्रेस विधायक दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि इस राज्यसभा चुनाव में अजय माकन की जीत होगी। कुलदीप बिश्नोई कांग्रेस के विधायक हैं, मेरा मानना है कि उन्होंने कांग्रेस को ही वोट दिया होगा

आपको बता दें कि 90 सदस्यीय हरियाणा विधानसभा में 40 विधायकों वाली भाजपा के पास सीधी जीत के लिए आवश्यक 31 प्रथम वरीयता के वोटों से 9 अधिक हैं, लेकिन मीडिया क्षेत्र से जुड़े कार्तिकेय शर्मा के मैदान में उतरने के साथ ही दूसरी सीट के लिए चुनाव दिलचस्प हो गया है। उन्हें भाजपा-जजपा गठबंधन, अधिकांश निर्दलीय और हरियाणा लोकहित पार्टी के एकमात्र विधायक गोपाल कांडा का समर्थन प्राप्त है।

बलराज कुंडू ने कहा ख़रीद फ़रोख़्त का खेल चल रहा है।

महम से विधायक बलराज कुंडू ने कहा कि आज यहां एक किस्म से मंडी लगी हुई है। यहां हॉर्स ट्रेडिंग चल रही है और विधायकों की वोटों की खरीद-फरोख्त हो रही है। कुंडू ने कहा कि मेरा वोट बिकाऊ नहीं, मैं चौधरी देवीलाल की कर्मभूमि से विधायक चुनकर आया हूँ, मुझे ना कोई खरीद सकता है ना डरा सकता है। मुझे महम की जनता ने आजाद चुनकर भेजा है और मैंने खरीद फरोख्त का सारा खेल देखते हुए अपनी अंतरात्मा से किसी को भी वोट नहीं करने का निर्णय लिया है।

महम विधायक बलराज कुंडू ने कहा कि भाजपा-जजपा ने किसानों की जो दुर्गति करी है मैं उसे कभी नहीं भूल सकता। इस सरकार के घोटालों को कोई कैसे भुला सकता है। कांग्रेस हाईकमान को क्या हरियाणा प्रदेश में एक भी काबिल और ईमानदार उम्मीदवार नहीं मिला जो जनभावनाओं का अपमान करते हुए बाहरी प्रत्याशी को थोप दिया मुझे वोट देकर विधानसभा भेजने वाली जनता ही मेरी मालिक है और जनता की भलाई के लिए ही काम करता हूं।

Latest News

Featured

Around The Web