लोकसभा से कांग्रेस के चार सदस्य निलंबित,संसद में जोरदार हंगामा, जानें पूरा मामला

जिन कांग्रेसी सांसदों को सस्‍पेंड किया गया है उनके नाम मणिकम टैगोर, जोतिमनी, रम्‍या हरिदास और टीएन प्रतापन हैं. 
 | 
Rahul gandhi
संसद के मॉनसून सेशन में अब तक विपक्ष के लगातार हंगामे को लेकर लोकसभा स्‍पीकर ओम बिरला ने सख्‍त रुख अपनाया है. मूल्‍यवृद्धि के मसले पर नारेबाजी को लेकर लोकसभा से कांग्रेस के चार सदस्‍यों को पूरे मॉनसून सत्र के लिए निलंबित किया गया है. जिन कांग्रेसी सांसदों को सस्‍पेंड किया गया है उनके नाम मणिकम टैगोर, जोतिमनी, रम्‍या हरिदास और टीएन प्रतापन हैं. निलंबित सांसद गांधी प्रतिमा के समक्ष विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. गौरतलब है कि विपक्षी सांसदों के लगातार हंगामे के कारण सोमवार को सदन की कार्यवाही में लगातार बाधा उत्‍पन हुई और लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्‍थगित करनी पड़ी. स्‍पीकर ओम बिरला ने विपक्ष के सांसदों के व्‍यवहार पर तीखी नाराजगी जताई

दिल्ली.  लोकसभा में तख्तियां लेकर महंगाई के विरोध में नारेबाजी के बाद कांग्रेस के चार सांसदों को सदन से निलंबित कर दिया गया। लोकसभा की कार्यवाही 26 जुलाई, सुबह 11 बजे के लिए स्थगित कर दी गई है। कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर, ज्योतिमणि, राम्या हरिदास और टीएन प्रतापन को पूरे सत्र के लिए निलंबित किया गया है। 

सदन की कार्यवाही स्थगित करने के पहले अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठे राजेंद्र अग्रवाल ने कांग्रेस के चार सांसदों को हंगामा करने के लिए नामित किया और नियम 374 के तहत कांग्रेस के चार सांसदों को सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया।

महंगाई के मुद्दों पर केंद्र से चर्चा की मांग को लेकर विपक्षी सांसदों ने सोमवार को सदन में नारेबाजी की और तख्तियां दिखाईं। इस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उनको नसीहत दी। स्पीकर ओम बिरला ने कहा, “ये लोकतंत्र का मंदिर है, सदन की गरिमा बनाए रखना सदस्यों की जिम्मेदारी है। सरकार चर्चा करने के लिए तैयार है। मैं सदस्यों से सदन में पोस्टर नहीं लाने का आग्रह करता हूं। हंगामे की बीच लोकसभा की कार्यवाही 26 जुलाई सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।


लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, “अगर आप चर्चा करना चाहते हैं तो मैं इसके लिए तैयार हूं, लेकिन अगर सदन में केवल तख्तियां दिखाना चाहते हैं तो दोपहर तीन बजे के बाद सदन के बाहर ऐसा कर सकते हैं। देश की जनता चाहती है कि सदन चले।” बिरला ने चेतावनी दी कि सदन में तख्तियां लाने वाले किसी भी सांसद को कार्यवाही में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि सरकार मंहगाई पर चर्चा के लिए तैयार है। हम चाहते हैं कि देश को पता चले कि कैसे भारत ने अहम कदम उठाए, जिससे मंहगाई बाकी देशों से कम रही। विश्व में इतनी बड़ी समस्याओं के बावजूद भी हमारे देश में मंहगाई 7% के आस-पास है, जो विदेशों के मुकाबले बहुत कम है।

गौरतलब है कि बढ़ती महंगाई और जरूरी वस्‍तुओं पर जीएसटी के मुद्दे तख्तियां और बैनर लेकर हंगामा करने वाले विपक्ष के सांसद मांग कर रहे हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी संसद में आए और इन मु्द्दों पर उनकी बात को सुनें। विपक्ष लगातार महंगाई के मसले पर चर्चा की मांग कर रहा है। संसद के मॉनसून सत्र की शुरुआत 18 जुलाई से हुई है लेकिन विभिन्‍न मुद्दों पर विपक्ष के हंगामे के कारण कार्यवाही लगातार बाधित हुई है।

Latest News

Featured

Around The Web