कविता सुनाते हुए सपा का बीजेपी पर हमला! जानिए

दिल्ली. समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ट्विटर पर महंगाई को लेकर लगातार सरकार पर तीखा हमला बोल रहे हैं। हालांकि जमीन पर उतर कर सरकार के फैसले का विरोध करते समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता बिरल ही दिखाई देते हैं। ऐसे में जब अनुराग भदौरिया से महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर सवाल पूछा गया तो वह कवितायें सुनाते हुए सरकार पर तंज कसा है।
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘अब हालत ये हो गई है कि जुमले वाले मस्त पड़े हैं। उन्हें कोई चिंता ही नहीं है। देश में महंगाई है, सवाल पूछो तो संसद में ऐसे जवाब देते हैं कि जैसे महंगाई है ही नहीं। गांव के लोग अब अपनी पत्नी के लिए मेहंदी तक नहीं ला पा रहे हैं। परिवार, समाज, आम जनता, गरीब के लिए नहीं सोच रहे हो, तो सोच किसके लिए रहे हो, धन्ना सेठ के लिए?’
सपा प्रवक्ता ने आगे कहा कि “हम लोग हमेशा से महंगाई के खिलाफ रहे हैं। महंगाई की मार पड़ी है, बर्बरता की धार चढ़ी है। गरीब कैसे बच्चे पाले, विरोध किया तो जेल में डाले। कैसे चले ये घर परिवार, कौन बताएगा सरकार। छाछ पे जीएसटी है, गुम सबकी सिट्टी पिट्टी है। रोटी महंगी, दाल महंगी, सब्जी महंगी, मुश्किल से मिलते आज निवाले, मस्त पड़े हैं जुमले वाले।”
एक चर्चा के दौरान जब सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया से सवाल पूछा गया कि ईडी के मुद्दे पर तो सभी विपक्षी पार्टियां एकजुट दिखाई देती हैं लेकिन महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन के लिए कांग्रेस के साथ आप क्यों नहीं उतरते? इसके जवाब में अनुराग भदौरिया ने ये कविता पढ़ते हुए जवाब दिया है।महंगाई के खिलाफ सभी विपक्षी पार्टियां सरकार पर हमलावर हैं। हालांकि जमीन पर उतरकर प्रदर्शन करने में कांग्रेस सबसे आगे दिखाई दे रही हैं। हालांकि भाजपा का कहना है कि कांग्रेस महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन नहीं कर रही बल्कि वो ईडी की कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है।