INLD Executive Meeting : 3 जुलाई को सिरसा में होगी इनेलो की राष्ट्रीय एवं राज्य कार्यकारिणी की अहम बैठक

 INLD 3 जुलाई को करेगी राष्ट्रीय व राज्य कार्यकारिणी की मीटिंग.
 | 
अभय चौटाला
 ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने चंडीगढ़ से बयान जारी करते हुए कहा कि इस महत्वपूर्ण बैठक में पार्टी की सभी पदाधिकारियों को  आमंत्रित किया है.
चंडीगढ़ -  इंडियन नेशनल लोकदल की राष्ट्रीय एवं राज्य कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार 3 जुलाई को सुबह ग्यारह बजे पर्ल रिजॉर्ट हिसार रोड, सिरसा पर होगी. इनेलो के प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने चंडीगढ़ से बयान जारी करते हुए कहा कि इस महत्वपूर्ण बैठक में पार्टी की जनरल बॉडी के तमाम राष्ट्रीय एवं राज्य पदाधिकारी, सदस्य, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, प्रकोष्ठों के प्रदेश संयोजक, जिला प्रभारी, नगरपालिका चुनाव प्रभारी, जनरल बॉडी के जिला, हलका व शहरी प्रधान और स्थानीय निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़े सभी प्रत्याशी आमंत्रित किए गए हैं.

ऐलनाबाद विधायक अभय सिंह चौटाला ने बताया कि बैठक में पार्टी की ओर से हाल ही में सम्पन्न हुए स्थानीय निकाय चुनावों के परिणामों को लेकर समीक्षा की जाएगी. साथ ही आगामी पंचायत एवं जिला परिषद चुनावों के लिए मजबूत रणनीति तैयार की जाएगी. पार्टी संगठन को और ज्यादा मजबूत करने के लिए भी इस बैठक में चर्चा की जाएगी एवं सुझाव लिए जाएंगे. देश-प्रदेश में मौजूदा राजनीतिक हालात एवं जनहित से जुड़े हुए विभिन्न मुद्दों पर अहम प्रस्ताव भी पास किए जाएंगे.

Latest News

Featured

Around The Web