BJP अपनी विचारधारा पर चलती रही तो मिट जाएगा विपक्ष - जेपी नड्डा

पटना. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हमारी पार्टी की विचारधारा इतनी मजबूत है कि दूसरी पार्टी के लोग 20 साल रहकर भी हमारी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। इसके साथ ही उनके द्वारा यह भी कहा गया कि, ‘ देशभर में भाजपा के 215 कार्यालय बनकर तैयार हो गए हैं और 512 कार्यालय पर निर्माण चल रहा है।’ आगे उन्होंने बताया कि बिहार में आज 16 भाजपा कार्यालय का उद्घाटन और सात कार्यालयों में का शिलान्यास हुआ है। रविवार को अपने संबोधन में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने कहा कि देश से सारी क्षेत्रीय पार्टियां खत्म हो जाएंगी और सिर्फ बीजेपी रहेगी. हमारे सामने कोई नहीं टिक सकता है।
जेपी नड्डा ने कहा कि हमारे पास अपनी विचारधारा है. हम विचारों की लड़ाई लड़ते हैं. कैडर आधारित पार्टी हैं. हमारी लड़ाई परिवारवाद और वंशवाद से है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस 40 साल भी लगाकर हमारे बराबर नहीं खड़ी हो सकती। हम जिस तरह की पार्टी हैं, वो दो दिनों में नहीं आता है. हमारी पार्टी की विचारधारा इतनी मजबूत है कि लोग 20 साल दूसरी पार्टियों में रहकर हमारी पार्टी में आ रहे हैं।
'BJP अपनी विचारधारा पर चलती है, सारी पार्टियां मिट जाएंगीं, अंत में सिर्फ BJP ही रहेगी' : @JPNadda pic.twitter.com/Lc1jQnwKeF
— News24 (@news24tvchannel) August 1, 2022
जेपी नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के विरोध में लड़ने वाली कोई राष्ट्रीय पार्टी नहीं बची है। हमारी असली लड़ाई परिवारवाद और वंशवाद से है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हमारी पार्टी में जिन लोगों को कुछ भी नहीं मिलता, तब भी लोग लगे हुए हैं। उन्होंने पुराने दिनों का जिक्र कर कहा कि 1972 से 1974 के बीच राजेंद्र नगर में बीजेपी का एक किराए का मकान हुआ करता था।
लोगों ने किया कटाक्ष
बिना नाम के ट्विटर यूजर द्वारा लिखा गया कि भाई साहब आखिर बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा है क्या? भास्कर जा नाम के एक यूजर ने पूछा- कैसी विचारधारा की बात कर रहे हैं? कैसी वैचारिक पृष्ठभूमि बना रहे हैं? महेश चौधरी नाम के एक यूजर ने लिखा कि कोई लोकतांत्रिक पार्टी ऐसी बात नहीं कर सकती। अगर आप अपने विकास कार्यों के बल पर सब कुछ मिटाना चाहते हैं तो यह सब बहुत गलत है।
राष्ट्रीय जनता दल के नेता चितरंजन गगन ने तंज कसते हुए लिखा कि मतलब हिटलर का जर्मन नाजीवाद की तरह भारत में एकदलिय अधिनायकवाद। कांग्रेस नेता अशोक बसोया ने कमेंट किया, ‘ नड्डा जी आप अपनी गलतफहमी दूर कर लीजिए। मोदी अमित शाह की तो पिछले 8 सालों में दूर हो चुकी है।’