राहुल-सोनिया को हाथ लगाया तो मोदी-शाह को श्रीलंका की तरह भागना पड़ेगा, केंद्र पर बरसे डोटासरा

डोटासरा ने कहा, ईडी आपकी मौसी लगती है तो करवाइए न जांच. केवल आरोप लगाने से कुछ नहीं होता.
 | 
डोटासरा
केंद्र पर बरसते हुए डोटासरा ने कहा, राहुल गांधी ने जब से मोदी सरकार से सवाल पूछने और हिसाब मांगना शुरू किया तब से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. उन सब लोगों को टारगेट किया जा रहा है जिनसे मोदी को राजनीतिक खतरा है.

जयपुर – कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा एक बार फिर केंद्र सरकार पर जमकर बरसे है. राहुल गांधी और सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ को लेकर गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि, हम तुम्हारी ईडी से डरने वाले नहीं हैं. मोदीजी, हम सावरकर नहीं है जो अंग्रेजों से डरकर माफी मांग लेंगे और पेंशन करा लेंगे.

केंद्र सरकार को चैलेंज करते हुए डोटासरा ने कहा, मैं चैलेंज करता हूं कि जिस दिन राहुल गांधी और सोनिया गांधी के हाथ लगाने का प्रयास किया, तो देश में ऐसा आक्रोश पैदा होगा कि मोदी शाह को श्रीलंका की तरह देश छोड़कर भागना पड़ेगा. हम गांधीजी के अनुयायी हैं. डोटासरा ईडी ऑफिस के घेराव के मौके पर हुई सभा में बोल रहे थे.

डोटासरा ने आगे कहा, बीजेपी वादों पर खरा नहीं उतरी और राज्यों में सरकारें नहीं बनीं तो हॉर्स ट्रेडिंग से सरकारें गिराने का षडयंत्र शुरू कर दिया. राहुल गांधी ने जब से मोदी सरकार से सवाल पूछने और हिसाब मांगना शुरू किया तब से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. उन सब लोगों को टारगेट किया जा रहा है जिनसे मोदी को राजनीतिक खतरा है.

डोटासरा ने कहा, एक ही हथियार इनके पास बचा है, जिनका मोदी मुकाबला नहीं कर सकते, सवालों का जवाब नहीं दे सकते, उन्हें दबाने प्रताड़ित करने का प्रयास किया जा रहा है. डोटासरा ने कहा- बीजेपी के नेता चाहे जो आरोप लगा देते हैं. औकात और हिम्मत है तो चोरों को जेल में डालिए नहीं तो आप महाचोर हैं.

डोटासरा ने कहा, ईडी आपकी मौसी लगती है तो करवाइए न जांच. केवल आरोप लगाने से कुछ नहीं होता. मोदी सरकार और बीजेपी उन लोगों को टारगेट कर रही है जिनसे इनको खतरा है. राहुल गांधी ने सरकार पर सवाल खड़े किए तो उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है लेकिन न ही राहुल गांधी झुके हैं और न ही कांग्रेस कार्यकर्ता झुकेगा.

डोटासरा ने बीजेपी के झंडे पर बोलते हुए कहा, आज बीजेपी ने अपने झंडे का रंग बदल कर केवल भगवा कर दिया है, इससे संदेश दे रहे हैं कि हम तो सत्ता में रहेंगे चाहे कितनी भी बड़ी आग क्यों न लगानी पड़े. सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में कल भी सभी जिला मुख्यालय पर कांग्रेस पार्टी विरोध प्रदर्शन करेगी और केंद्र की मोदी सरकार का पुतला दहन करेंगे.

Latest News

Featured

Around The Web