ऐलनाबाद हल्के के हर गांव में कप्तान टीम बांटेगी हेलमेट

सिरसा - ऐलनाबाद हल्के के शक्कर मंदोरी गांव में आज कप्तान मीनू बेनिवाल टीम की तरफ़ से हेलमेट वितरित किए गए हैं। इस मौके पर जोगीवाला गांव की टीम यहां पर पहुंची और युवाओं को हेलमेट वितरित किए।
इसकी जानकारी देते हुए सतबीर सहारण ने बताया कि कप्तान मीनू बेनिवाल टीम की तरफ़ से हेलमेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें गांव के युवाओं को हेलमेट बांटे गए हैं।
इसकी जानकारी देते हुए पूर्व सरपंच निहाल सिंह ने कहा कि कप्तान मीनू बैनीवाल हल्के में विकास कार्यों को करवा रहे हैं वहीं युवाओं की सुरक्षा के लिए अब हेलमेट बांट रहे हैं यह बहुत ही सराहनीय कार्य है। गांव के युवाओं ने कहा कि कप्तान बड़ा भाई की तरह हमारी सोच रहा है जिस वजह से सड़क हादसों से बचने के लिए हेलमेट भेजे हैं।
इस दौरान रणबीर सिंह, सुभाष बैनीवाल, राय सिंह, राज डूडी, प्रीतम बेनिवाल, निहाल सिंह, पूर्व सरपंच, भरत सिंह पूर्व सरपंच, शीशपाल पूर्व सरपंच, सुशील प्रधान, हरी सिंह सहारण, सुरेंद्र सरपंच, रामचंद्र सरपंच, गजानंद सहारण, सुशील शर्मा, दीवान सहारण, कृष्ण कासनियां, संदीप कासनियां, ओंकार सिंह, बजरंग पंवार, तेजपाल चौकीदार समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।