सत्ता का नशा- BJP विधायक की बेटी ने पुलिसकर्मियों पर झाड़ा रौब, बोली - पापा विधायक हैं मेरे

रेणुका लिंबावली ने पुलिसकर्मियों को कहा कि यह एक एमएलए वाहन है। मैंने अपना वाहन जल्दबाजी में नहीं चलाया है।
 | 
रेणुका लिंबावली
ट्रैफिक पुलिस ने ओवरस्पीडिंग के लिए एक सफेद बीएमडब्ल्यू कार को रोका तो बीजेपी विधायक की बेटी ने पुलिसकर्मियों को रौब दिखाया। घटना उस वक्त हुई जब वह एक दोस्त के साथ गाड़ी चला रही थी।

बेंगलुरु : सत्ता के नशे में चूर बीजेपी विधायक की बेटी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पूरा मामला बेंगलुरु शहर का है जहां कर्नाटक के बीजेपी विधायक अरविंद लिंबावली की बेटी पर ओवरस्पीडिंग के लिए जुर्माना लगाने के बाद ट्रैफिक पुलिस के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा है। इस दौरान विधायक की बेटी ने पुलिसवालों से बहस भी की। वहीं घटना के वायरल हुए वीडियो में महिला को यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'आप एक एसीपी वाहन को ओवरटेक करने का मामला दर्ज कर रहे हैं।

बीजेपी विधायक की बेटी ने चालान काटने को लेकर पुलिस कर्मियों के साथ जमकर बदसलूकी की। इस दौरान उसने कहा कि वह विधायक की बेटी है और पुलिस को वाहन छोड़ने का निर्देश दिया। रेणुका लिंबावली ने पुलिसकर्मियों को कहा कि यह एक एमएलए वाहन है। मैंने अपना वाहन जल्दबाजी में नहीं चलाया है।  घटना का वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी विधायक अरविंद लिंबावली ने पूरे मामले को लेकर माफी मांगी है। अरविंद लिंबावली ने कहा, 'अगर मेरी बेटी के बर्ताव से किसी को बुरा लगा हो तो मैं माफी मांगता हूं'

दरअसल बीजेपी विधायक अरविंद निंबावली की बेटी अपने दोस्तों के साथ बीएमडब्ल्यू कार में सवार होकर कहीं जा रही थी। इस दौरान उसने रेड लाइट को नजरअंदाज किया और ट्रैफिक सिग्नल तोड़ते हुए आगे बढ़ गई। इसके बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे रोक लिया और उस पर जुर्माना लगाने की बात की। पुलिसकर्मियों द्वारा रोके जाने के बाद युवती आपे से बाहर हो गई और सड़क पर पुलिसकर्मियों से ही भिड़ गई। इसके साथ ही उन्होंने स्थानीय पत्रकारों व एक कैमरा मैन के साथ भी दुर्व्यवहार किया।

वहीं घटना को लेकर राज्य के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने पूरे मामले को लेकर कहा कि कार रेणुका का दोस्त चला रहा था। यह रैश ड्राइविंग का मामला था, उन्होंने जुर्माना अदा किया और चले गए। बता दें कि अरविंद लिंबावली बेंगलुरु के महादेवपुरा निर्वाचन क्षेत्र से मौजूदा विधायक हैं। वह 2021 तक बीएस येदियुरप्पा कैबिनेट में वन राज्य मंत्री और कन्नड़ और संस्कृति मंत्री थे।

Latest News

Featured

Around The Web