JJP ने किया संगठन में विस्तार, किसान सेल में 86 हल्का अध्यक्ष नियुक्त

जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन में विस्तार करते हुए कई महत्वपूर्ण नियुक्तियां की हैं
 | 
जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह, राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेंद्र लितानी, जेजेपी किसान सेलके प्रदेशाध्यक्ष एवं विधायक अमरजीत ढांडा व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने विचार-विमर्श के बाद किसान सेल में 86 हलका अध्यक्षों की नियुक्तियों की सूची जारी की.

चंडीगढ़ - सोमवार, 25 जुलाई को जननायक जनता पार्टी(JJP) ने अपने संगठन में विस्तार करते हुए कई महत्वपूर्ण नियुक्तियां की हैं. जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला(Deputy CM Dushyant Chautala), जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह(State President Sardar Nishan Singh), राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेंद्र लितानी, जेजेपी किसान सेल  के प्रदेशाध्यक्ष एवं विधायक अमरजीत ढांडा व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने विचार-विमर्श के बाद किसान सेल में 86 हलका अध्यक्षों की नियुक्तियों की सूची जारी की. जेजेपी द्वारा अंबाला सिटी में परमजीत सिंह, अंबाला कैंट में बलवंत सिंह, नारायणगढ़ में राजेश गुर्जर, मुलाना में बलविंदर सिंह, भिवानी में हंसराज, बवानी खेड़ा में देवेंद्र शर्मा, लोहारू में सतबीर पूनिया, तोशाम में ओम सिंह, दादरी में प्रवेश सांगवान, बाढड़ा में धर्मबीर फौगाट, फरीदाबाद में रोहित दलाल, फरीदाबाद एनआईटी में ओमचंद डागर, तिगांव में जनक पाल, पृथला सतीश कुमार, बड़खल में नरेश भाटी और बल्लभगढ़ में राजेंद्र गर्ग को किसान सेल में हलका प्रधान बनाया है.

फतेहाबाद में धर्मपाल गोरखपुर, रतिया में सरदार जगमेल सिंह, टोहाना में भले राम, पटौदी में महेश राठी, बादशाहपुर में सतपाल हंस, सोहना में हाशिम खान, हांसी में सुनील, बरवाला में हरि कृष्ण जाखड़, उकलाना में नेकीराम, नारनौंद में वेदपाल सिवाच, नलवा में ओमप्रकाश, आदमपुर में साहब राम, झज्जर में सुनील, बेरी में राजीव, बहादुरगढ़ में राजेंद्र, बादली में रामफल ठेकेदार, जींद में सत्यवान रेढू, उचाना में ज्ञानीराम, जुलाना में जयवीर सिंह, सफीदों में राममेहर मलिक और नरवाना में देवीलाल उझाना जेजेपी किसान प्रकोष्ठ के हलका प्रधान होंगे.

JJP

 इनके अलावा जेजेपी किसान प्रकोष्ठ में पंचकुला में जयवीर सिंह, कालका में ज्वाला राम, पानीपत शहरी में महेंद्र मलिक, पानीपत ग्रामीण में कृष्ण लाल, समालखा में रविंद्र देशवाल, इसराना में ईश्वर सिंह, रेवाड़ी में महेंद्र सिंह, कोसली में पवन कुमार, बावल में अशोक कुमार, रोहतक में नीरज गुलिया, कलानौर में विक्रम खरावड़, गढ़ी सांपला किलोई में सोमवीर पूनिया, महम में भीम पहलवान, सिरसा में विनोद बिजारणियां, डबवाली में बूटा सिंह, कालांवाली में जगसीर सिंह, रानियां में नरेंद्र पंवार, ऐलनाबाद में दशरथ सहारण,  सोनीपत में राजेश सरोहा, राई में कृष्ण बख्तावरपुर, खरखौदा में देवेंद्र गोपालपुर, गन्नौर में हरि किशन, बरोदा में सुरेंद्र माहरा, गोहाना में संदीप बनवाला, जगाधरी में अशोक कुमार और साढ़ौरा में रणबीर सरपंच हलका अध्यक्ष होंगे.

JJI


 
इसी तरह कैथल में शेरा बेनीवाल, कलायत में सुभाष बिढ़ान, पूंडरी में अमरपाल, गुहला में जसमेर, करनाल में सतिंद्र बावा, इंद्री में पूर्ण सिंह सांगवान, असंध में कुलवंत सिंह विर्क, नीलोखेड़ी में संदीप राणा, घरौंडा में प्रदीप कुमार, थानेसर में मनीष आलमपुर, शाहाबाद में जसबीर सिंह, लाडवा में अमरीक सिंह, पिहोवा में भाग सिंह, महेंद्रगढ़ में मनोज कुमार, अटेली में लीला राम, नारनौल में शीश राम, नांगल चौधरी में मनोज कुमार, मेवात में जगदीश, पुन्हाना में पंडित नारायण, फिरोजपुर झिरका में अख्तर पप्पू, पलवल में हुकम सिंह, होडल में हेमराज सरोत और हथीन में बिजेंद्र को हलका अध्यक्ष नियुक्त किया है.

Latest News

Featured

Around The Web