कुल्लू में बीजेपी-कांग्रेस पर बरसे केजरीवाल, बोले- करोड़ों का बजट जेब में जाता है बारी-बारी

केजरीवाल ने कॉलेज गेट से ढालपुर चौक तक 300मीटर लंबी तिरंगा रथ यात्रा निकाली। इस दौरान केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहे।
 | 
अरविंद केजरीवाल
शिक्षा, स्वास्थ्य और भ्रष्टाचार मुक्त हिमाचल की बात करते हुए केजरीवाल ने जनता से आम आदमी पार्टी के लिए वोट मांगे। केजरीवाल ने कहा कि आज मजबूरी में लोग अपने बच्चों को निजी स्कूलों में भेजते हैं। हमने दिल्ली में सरकारी स्कूल शानदार बना दिए हैं, हिमाचल में बनने चाहिएं।

कुल्लू : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में तिरंगा रथ यात्रा निकाली। इस दौरान केजरीवाल जमकर बीजेपी और कांग्रेस पर बरसे। केजरीवाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को विभिन्न योजनाओं के लिए मिलने वाला करोड़ों का बजट बारी-बारी कांग्रेस और भाजपा की जेब में जाता है। कांग्रेस और भाजपा पांच-पांच साल प्रदेश में राज कर करोड़ों का बजट डकार जाती हैं। प्रदेश में न स्कूल बने, न अस्पताल और ना ही डिस्पेंसरियां बनीं।

केजरीवाल ने कॉलेज गेट से ढालपुर चौक तक 300 मीटर लंबी तिरंगा रथ यात्रा निकाली। इस दौरान केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहे। बता दें कि भगवंत मान विधानसभा सत्र बीच में छोड़कर तिरंगा रथ यात्रा में पहुंचे थे। केजरीवाल ने रथ से ही भाषण देते हुए कहा आज मजबूरी में लोग अपने बच्चों को निजी स्कूलों में भेजते हैं। हमने दिल्ली में सरकारी स्कूल शानदार बना दिए हैं, तो हिमाचल में भी अच्छे स्कूल बनने चाहिएं।

शिक्षा, स्वास्थ्य और भ्रष्टाचार मुक्त हिमाचल की बात करते हुए केजरीवाल ने जनता से आम आदमी पार्टी के लिए वोट मांगे। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में निजी स्कूलों से लोग अपने बच्चों को निकालकर सरकारी स्कूलों में पढ़ा रहे हैं। केजरीवाल ने कहा अपने बच्चों की शक्त देखकर खुद से पूछना कि हमारे बच्चों को कौन अच्छी शिक्षा दे सकता है। अगर भाजपा और कांग्रेस अच्छी शिक्षा दे सकती हैं, तो उनको वोट दे देना। अगर नहीं तो आप को वोट देना।

केजरीवाल ने बेरोजगारी को लेकर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने पांच साल में 12 लाख युवाओं को नौकरी दी है ओर आने वाले पांच साल में 20 लाख युवाओं को नौकरी देंगे। इसके लिए दिल्ली सरकार ने एक रोडमैप तैयार किया है। हिमाचल में युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। हिमाचल की सरकार इनको नौकरी क्यों नहीं देती है। वहीं स्वास्थ्य को लेकर केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में गरीब-अमीर सबका इलाज निशुल्क होता है। लोग कहते हैं केजरीवाल निशुल्क इलाज क्यों करता है, लेकिन निशुल्क इलाज करना पुण्य का काम है।

Latest News

Featured

Around The Web