'लालू जी ने कहा था पलटू राम, तो RJDको भी दे सकते हैं धोखा’, नीतीश कुमार पर बरसे सुशील मोदी

सुशील मोदी ने नीतीश कुमार के अलावा तेजस्वी यादव पर भी हमला बोला, बीजेपी नेता ने कहा कि आरजेडी नेता बेल पर हैं.
 | 
सुशील मोदी
नीतीश कुमार ने एनडीए गठबंधन तोड़कर महागठबंधन के साथ सरकार बना ली है. जिसको लेकर बीजेपी नेता सुशील मोदी ने नीतीश कुमार पर हमला बोला है. सुशील मोदी ने आरोप लगाया है कि जेडीयू नीतीश कुमार को उप-राष्ट्रपति बनाना चाहती थी जबकि हमारे खुद के पास बहुमत था.

पटना – बिहार (Bihar) में एक बार फिर महागठबंधन की सरकार बन गई है. JDU-RJD समेत सात दलों के गठबंधन से बनी सरकार का नेतृत्व नीतीश कुमार करेंगे. वहीं एनडीए गठबंधन तोड़कर महागठबंधन की सरकार बनाने पर बीजेपी (BJP) नेता सुशील मोदी (Sushil Modi) ने नीतीश कुमार पर हमला बोला और कहा कि हमने नीतीश कुमार को पांच बार बिहार का सीएम बनाया.

बीजेपी ने प्रेस वार्ता कर नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. बीजेपी नेता सुशील मोदी ने कहा कि बीजेपी ने जेडीयू की हर शिकायत दूर करने की कोशिश की लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ. इस दौरान सुशील मोदी ने आरोप लगाया है कि जेडीयू (JDU) नीतीश कुमार को उप-राष्ट्रपति बनाना चाहती थी जबकि हमारे खुद के पास बहुमत था.

सुशील मोदी ने लालू प्रसाद यादव का नाम लेते हुए नीतीश कुमार पर करार प्रहार किया. उन्होंने कहा, ''लालू जी ने कहा था पलटू राम. राजद को भी यह धोखा दे सकते हैं.'' सुशील ने कहा कि, 2020 का जनादेश नरेंद्र मोदी का जनादेश है क्योंकि अगर नीतीश कुमार का जनादेश होता तो आपको केवल 43 सीटें नहीं आतीं. सुशील मोदी ने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि आरजेडी नेता बेल पर हैं.

सुशील मोदी ने आगे कहा कि, धर्मेंद्र प्रधान दो-दो बर पटना आए और नीतीश जी से पूछा कि कोई दिक्कत तो नहीं है? और अब नीतीश कुमार सफेद झूठ बोल रहे हैं. आरसीपी सिंह के बहाने बिहार में जेडीयू को कमजोर करने के आरोपों पर सुशील मोदी ने कहा कि जेडीयू को तोड़ने की कोशिश हुई, यह गलत आरोप है. हमने किसी पार्टी को आजतक नहीं तोड़ा है.

वहीं सुशील मोदी ने बताया कि, ''सरकार गिरने से एक दिन पहले हमारी पार्टी के एक बड़े नेता ने दिल्ली से फोन कर पूछा कि नीतीश सब ठीक हैं न? तो उन्होंने कहा- सब ठीक है. बाद में उन नेता ने पूछा कि ललन सिंह का बयान टीवी पर देखा तो नीतीश ने उन्हें जवाब दिया कि आपकी पार्टी में गिरिराज हैं, उसी तरह ललन सिंह भी हैं."

सुशील मोदी ने आगे कहा कि, ''आरजेडी के 80 विधायक है, नीतीश के पास 45-46, सब जानते हैं कि लालू यादव कैसे काम करते हैं, नीतीश कुमार केवल दिखाने के लिए सीएम होंगे और असल सीएम तेजस्वी यादव होंगे." वहीं उन्होंने कहा, ''तेजस्वी को स्मरण करा रहा हूं और रोजाना याद दिलाता रहूंगा कि वो 10 लाख नौकरियां कब दे रहे हैं?''

बीजेपी नेता सुशील मोदी ने कहा कि तेजस्वी यादव अपने हर भाषण में पहली कैबिनेट के दौरान ही 10 लाख सरकारी और स्थायी नौकरियां देने की बात कहते आए हैं. तेजस्वी यादव ने किसानों की कर्जमाफी का भी वादा किया था. सुशील मोदी ने आगे कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में तेजस्वी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हो चुकी है, वह बेल पर हैं और भी जेल जा सकते हैं.

Latest News

Featured

Around The Web