श्री श्री 1008 महंत कालिदास जी महाराज के परम सानिध्य में विधायक बलराज कुंडू ने रखी नींव

उर्दू मौहल्ले में ओल्ड आईटीआई के पास बनेगा भव्य मंदिर
 | 
बलराज कुंडू
 महम विधायक बलराज कुंडू अपने गुरु परमपूज्य श्री श्री 1008 बाबा कालिदास जी महाराज के साथ आज महम के उर्दू मोहल्ला पहुंचे और मंत्रोच्चारण के बीच ओल्ड आईटीआई के नजदीक श्री खाटू श्याम जी एवं हनुमान मंदिर की नींव रखी।

महम - जनसेवक मंच संयोजक एवं महम विधायक बलराज कुंडू अपने गुरु परमपूज्य श्री श्री 1008 बाबा कालिदास जी महाराज के साथ आज महम के उर्दू मोहल्ला पहुंचे और मंत्रोच्चारण के बीच ओल्ड आईटीआई के नजदीक श्री खाटू श्याम जी एवं हनुमान मंदिर की नींव रखी।

बलराज कुंडू

तत्पश्चात ऐतिहासिक सत्यनारायण मन्दिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना की और आमजन से रूबरू हुए। महन्त कालिदास जी महाराज ने उपस्थितजन को धर्म का संदेश दिया और सत्य के मार्ग का अनुसरण करने की सीख दी। विधायक बलराज कुंडू ने लोगों से मन्दिर निर्माण में योगदान का आह्वान किया।

कुंडू

Latest News

Featured

Around The Web