क्या से क्या हो गया देखते देखते! विदेशी निवेश को लेकर कांग्रेस का PM मोदी पर तंज!

FDI को लेकर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधा
 | 
पीएम मोदी
कांग्रेस ने एफडीआई को लेकर पीएम मोदी के पुराने बयानों को याद दिलाकर बीजेपी को घेरा है। कांग्रेस के ट्वीटर हैंडल से 2012 और 2022 की दो तस्वीरें शेयर की गई हैं। तस्वीर के ऊपर लिखा गया है कि जो कल तक FDI को देश विरोधी बता रहे थे, आज उनकी नजरों में FDI देश में नए अवसर पैदा कर रही है। वाह मोदी जी वाह।

दिल्ली. विपक्ष में रहते एफडीआई को लेकर बीजेपी का क्या रुख रहा था, उसे याद दिलाते हुए कांग्रेस ने 2012 के पीएम मोदी के ट्वीट को शेयर किया है, जिसमें मोदी ने अपने ट्वीट में एफडीआई को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा था। 

कांग्रेस ने एफडीआई को लेकर पीएम मोदी के पुराने बयानों को याद दिलाकर बीजेपी को घेरा है। कांग्रेस के ट्वीटर हैंडल से 2012 और 2022 की दो तस्वीरें शेयर की गई हैं। तस्वीर के ऊपर लिखा गया है कि जो कल तक FDI को देश विरोधी बता रहे थे, आज उनकी नजरों में FDI देश में नए अवसर पैदा कर रही है। वाह मोदी जी वाह।


दरअसल उस ट्वीट में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री मोदी ने एफडीआई का विरोध किया था। उन्होंने लिखा था, ‘कांग्रेस देश को विदेशियों को दे रही है। ज्यादातर पार्टियों ने एफडीआई का विरोध किया, लेकिन सीबीआई की तलवार के डर कुछ पार्टियों ने वोट नहीं किया व कांग्रेस पिछले दरवाजे से जीत गई!’

वहीं 2022 के बीजेपी के ट्विटर हैंडल से जो ट्वीट किया गया है, उसमें पीएम मोदी की तरफ से लिखा गया है, ‘आज भारत में रिकॉर्ड में एफडीआई आ रहा है। ये इंवेस्टमेंट देश में नए अवसर पैदा कर रहा है। युवाओं की आकाक्षाओं को पूरा कर रहा है। ये हमारी इंडस्ट्री को ऊर्जा दे रहा। हमारी प्रोडवक्टी को बढ़ा रहा है।

Latest News

Featured

Around The Web