अमित शाह के पास पहुंची टीएमसी के 100 भ्रष्ट नेताओं की लिस्ट, जानें

नेता प्रतिपक्ष बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने अमित शाह को टीएमसी के 100 नेताओं की लिस्ट सौंपी है 
 | 
Amit sah
मंगलवार को पश्चिम बंगाल में हुए शिक्षक भर्ती घोटाले को लेकर नेता प्रतिपक्ष बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने अमित शाह को टीएमसी के 100 नेताओं की लिस्ट सौंपी है जो पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले में शामिल हैं। अधिकारी ने अमित शाह के साथ मुलाकात में बताया कि अमित शाह ने सुझाव दिया है कि नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (सीएए) के नियम को लेकर बातचीत शुरू की जाए।

दिल्ली. पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले को लेकर भारतीय जनता पार्टी टीएमसी पर हमलावर है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि ये घोटाला पार्टी की आलाकमान के इशारे पर हुआ है। शुभेंदु अधिकारी कह चुके हैं कि पैसों की यह बरामदगी मात्र थोड़ा सा हिस्सा भर है अभी तो बहुत बड़ा हिस्सा बरामद करना बाकी है। बीजेपी नेता ने बताया है राज्य सरकार के कई मंत्री भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं। शाह से मुलाकात के दौरान शुभेंदु ने 100 ऐसे नामों की सूची सौंपी है जो बंगाल में टीएमसी के लिए पैसे जुटाते रहे हैं। 

अधिकारी ने बताया कि उन्होंने (अमित शाह) सीएए के नियमों पर कहा, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से अवैध हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई प्रवासियों को नागरिकता देने का प्रयास करते हैं, टीकाकरण अभियान के बाद बनाए जा सकते हैं। क्योंकि कोविड की एहतियाती खुराक खत्म हो गई है। अधिकारी ने कहा कि उन्होंने पश्चिम बंगाल में बीजेपी के कामकाज के साथ-साथ अन्य संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा की।

अधिकारी ने मीडिया से बातचीत में बताया,’कई बातों पर चर्चा हुई लेकिन हर बात का खुलासा नहीं किया जा सकता क्योंकि मैं बीजेपी का अनुशासित सिपाही हूं। मैंने दो मुख्य बिन्दुओं पर गृहमंत्री से बात की। उन्होंने मुझे एसएससी भर्ती घोटाले की जड़ तक जाने और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने (शाह) ने मुझे यह भी आश्वासन दिया कि सीएए लागू किया जाएगा। लेकिन देश को कोविड से संबंधित कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, इसलिए बूस्टर डोज अभियान समाप्त होने के बाद यह किया जाएगा।”

इसके पहले एसएसी भर्ती को लेकर पश्चिम बंगाल में बवाल मचा हुआ है। साल 2016 में ये भर्ती की गई थी तब पार्थ चटर्जी पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री हुआ करते थे। 22 जुलाई को ममता कैबिनेट में मंत्री रहे पार्थ चटर्जी और उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के घर प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की इस दौरान अर्पिता मुखर्जी के घर से 20 करोड़ से भी ज्यादा कैश बरामद हुआ था। अब तक अर्पिता के फ्लैट्स से 50 करोड़ से भी ज्यादा रुपयों की बरामदगी हुई है। इस बरामदगी के बाद तृणमूल कांग्रेस भी सवालों के घेरे में आई है।

मंगलवार को पश्चिम बंगाल में हुए शिक्षक भर्ती घोटाले को लेकर नेता प्रतिपक्ष बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने अमित शाह को टीएमसी के 100 नेताओं की लिस्ट सौंपी है जो पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले में शामिल हैं। अधिकारी ने अमित शाह के साथ मुलाकात में बताया कि अमित शाह ने सुझाव दिया है कि नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (सीएए) के नियम को लेकर बातचीत शुरू की जाए।

Latest News

Featured

Around The Web