बारिश में ब्रिज टूटा तो मनीष सिसोदिया ने BJP को घेरा, पुल के ठेके भी रेवड़ियों की तरह बांटते हैं क्या

भोपाल. बारिश के कारण भोपाल के पास नेशनल हाइवे-46 पर बने पुल के धंसने के बाद विपक्षी दलों ने बीजेपी को घेरना शुरू कर दिया है। आप नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पुल की इस हालत पर ट्वीट किया है और बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने पुल बनवाने के ठेकों को लेकर तंज कसा है।
मनीष सिसोदिया अपने ट्वीट में लिखा, “ये बीजेपी वाले आजकल पुल बनवाने के ठेके भी मुफ्त रेवड़ियों की तरह बांटते हैं क्या?” उनसे पहले मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पुल को लेकर निशाना साधते हुए ट्वीट किया था। इसमें उन्होंने कहा, “मध्यप्रदेश में भोपाल-होशंगाबाद को जोड़ने वाला नेशनल हाईवे का यह मंडीदीप का पुल पहली बारिश ही नहीं झेल पाया। करीब एक साल पहले ही करोड़ों की लागत से बना यह पुल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। इसके निर्माण की जांच होनी चाहिए और इसके दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।”
Loading tweet...
वहीं, कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई ने भी पुल की स्थिति को लेकर राज्य की शिवराज सरकार पर हमला बोला है। पार्टी ने ट्वीट कर कहा, “शिव’राज का एक और कारनामा : कुल 529 करोड़ की लागत से भोपाल के पास नेशनल हाइवे 46 पर बना पुल पहली बारिश भी नहीं झेल पाया। शिवराज जी,थोड़ी सी भी शर्म बाकी है?”
बता दें कि पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण भोपाल और होशंगाबाद को जोड़ने वाला यह पुल धंस गया। इस पुल को 529 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया था। इस पुल के नीचे से कलियासोत डैम का पानी जाता है। रविवार को डैम के 13 गेट खोले गए थे और उसका पानी पुल के नीचे से होकर गुजरता है।
पुल धंसने के बाद इसके निर्माण को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।बता दें कि कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की भी कुछ ऐसी ही हालत देखने को मिली थी। इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण 1500 करोड़ रुपए की लागत से हुआ था और इसी महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया था। उद्घाटन के सिर्फ 5 दिन बाद ही यह बारिश में धंस गया। इसके बाद बीजेपी सांसद वरुण गांधी समेत तमाम विपक्षी दलों ने एक्सप्रेस-वे के निर्माण को लेकर सवाल खड़े किए थे।