‘राष्ट्रपति चुनाव में पैसे का खेल, प्रजातंत्र बचाने के लिए मुझे वोट करें’, वोटिंग के बीच बोले यशवंत सिन्हा
देश के 15वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. वोटों की गिनती 21 जुलाई को होगी और देश के अगले राष्ट्रपति 25 जुलाई को शपथ लेंगे.
Jul 18, 2022, 11:59 IST
| 
विपक्षी उम्मीदवार यशवंत सिन्हा नें कहा कि,'प्रजातंत्र को बचाने कि लिए मुझे वोट कीजिए. ये चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि भारत में प्रजातंत्र समाप्ती की और है.'
नई दिल्ली - देश के राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज मतदान जारी है. वहीं वोटिंग प्रक्रिया के दौरान राष्ट्रपति पद के विपक्षी उम्मीदवार यशवंत सिन्हा नें कहा कि, 'प्रजातंत्र को बचाने कि लिए मुझे वोट कीजिए. ये चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि भारत में प्रजातंत्र समाप्ती की और है.'
विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने आगे कहा- मैं सिर्फ राजनीतिक लड़ाई नहीं लड़ रहा हूं बल्कि सरकारी एजेंसियों के खिलाफ भी लड़ रहा हूं. ये बहुत शक्तिशाली हो गए हैं. ये पार्टियों को तोड़ रहे हैं, लोगों को उन्हें वोट देने के लिए मजबूर कर रहे हैं. इसमें पैसे का खेल भी शामिल है.
राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी. अब तक किस किस ने डाला वोट जानिए,
- राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वोट डाला.
- राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना वोट डाला.
- आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना वोट डाला.
- ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डला.
- गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भारत के राष्ट्रपति पद के लिए हो रहे चुनाव में गांधीनगर में वोट डाला.
- तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने चेन्नई में 15वें राष्ट्रपति चुनाव में वोट डाला.
- राष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा पहुंचकर वोट डाल दिया है.