‘नरेंद्र मोदी जी आप इधर-उधर की बात न करें’, पीएम के काला जादू वाले बयान पर प्रियंका का हमला

नई दिल्ली – 5 अगस्त को काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन करने पर विवाद बढ़ता जा रहा है. जहां पहले अमित शाह ने इसे राम मंदिर का विरोध बताया था. तो वहीं बुधवार को पीएम मोदी ने इसे काला जादू फैलाने का प्रयास बताया था. वहीं पीएम के इस बयान पर अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पलटवार किया है.
Loading tweet...
प्रियंका गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट में पीएम नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए लिखा, “नरेंद्र मोदी जी, आप इधर उधर की बात न करें, ये बताएं महंगाई बढ़ाकर क्यों लूटा, जनता को काले कपड़ों से गिला नहीं, आपकी रहबरी पर सवाल है.''
Loading tweet...
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी पीएम मोदी की काले कपड़ों में एक तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट में लिखा, ''ये काला धन लाने के लिए तो कुछ कर नहीं पाए, अब काले कपड़ों को लेकर बेमतलब का मुद्दा बना रहे हैं. देश चाहता है कि प्रधानमंत्री उनकी समस्याओं पर बात करें लेकिन जुमला जीवी कुछ भी बोलते रहते हैं.''
बता दें कि पीएम मोदी ने पानीपत में इथेनॉल प्लांट का उद्घाटन करते हुए कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा था कि अभी हमने 5 अगस्त को देखा कि कैसे काले जादू को फैलाने का प्रयास किया गया. सरकार के खिलाफ झूठ पर झूठ बोलने के बाद भी जनता जनार्दन ऐसे लोगों पर भरोसा करने को तैयार नहीं हैं. ऐसी हताशा में ये लोग भी अब काले जादू की तरफ मुड़ते नजर आ रहे हैं.