महाराष्ट्र की राजनीति में अगले 48 घंटे बेहद अहम, गवर्नर ले सकते हैं ये बड़ा फैसला

मुंबई - महाराष्ट्र में राजनीतिक घमासान अब भी जारी है. राज्य की सत्तारूढ़ महा विकास अघाड़ी (MVA) सरकार के लिए अगले 48 घंटे बेहद महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी सियासी हालात का खुद संज्ञान लेते हुए फ्लोर टेस्ट कराने का फैसला ले सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो MVA सरकार गिर सकती है.
माना जा रहा है कि राज्य में तेजी से बदलते हालात को देखते हुए एकनाथ शिंदे आज या फिर कल मुंबई आ सकते हैं. इसके साथ ही वे गवर्नर को मिलकर 39 विधायकों का सरकार से सपोर्ट वापस लेने का पत्र सौंप सकते हैं. सोमवार को एकनाथ शिंदे गुट को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली. कोर्ट ने बागी विधायकों को अयोग्यता के नोटिस का जवाब देने के लिए 12 जुलाई तक का समय दिया है.
अभी तक पूरे मसले पर चुप्पी साधे बैठी बीजेपी एकनाथ शिंदे के कदम का इंतजार कर रही है. सूत्रों के अनुसार बीजेपी अपना रुख शिंदे के कदम के बाद ही साफ करेगी. हालांकि बीजेपी ने अपने विधायको को मुंबई आने के लिए तैयार रहने के भी संकेत दिए हैं. वहीं आज राज्य में सरकार गठन के मुद्दे पर पूर्व सीएम फडणवीस के घर पर BJP के तमाम कद्दावर नेताओ की मीटिंग होने वाली है.
महाविकास आघाडी के पास इस वक्त अधिकतम 116 विधायकों का समर्थन जबकि अगर शिंदे कैंप के विधायक वोटिंग से गायब भी रहते हैं. यानी गुवाहाटी से नहीं आते तब भी बीजेपी के पास 128 विधायकों का समर्थन है. सूत्रों के अनुसार महाराष्ट्र बीजेपी ने अपने सभी विधायकों को मुंबई में ही रहने को कहा है. माना जा रहा है कि अगले एक दो दिन में आगे की रणनीति तय होगी.