‘नीतीश कुमार ने 2 साल तक बर्दाश्त किया’, बीजेपी के आरोपों पर जेडीयू का पलटवार

पटना – बिहार में एक बार फिर महागठबंधन की सरकार बन गई है. नीतीश कुमार ने आठवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ तो वहीं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है. बिहार के सत्ता परिवर्तन को लेकर बीजेपी और जेडीयू लगातार एक दूसरे पर हमलावर है. बीजेपी के आरोपों पर अब जेडीयू की तरफ से पलटवार किया गया है.
बीजेपी के आरोप पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने करारा पलटवार किया है. ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने विश्वासघात नहीं किया है. बल्कि बीजेपी ने जदयू के साथ विश्वासघात किया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने नीतीश कुमार को धोखा दिया. बीजेपी के नेता विश्वासघाती हैं.
ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने आंख बंद करके बीजेपी पर भरोसा किया लेकिन बीजेपी ने पीठ में छुरा भोंकने का काम किया. ललन सिंह ने बताया कि मंगलवार को हुई बैठक में सभी से राय ली गई. जिसमें शत प्रतिशत लोगों ने कहा कि 2020 के चुनाव में हमारे कार्यकर्ताओं ने बीजेपी को जीत दिलायी. जबिक उनके कार्यकर्ताओं ने हमें हराने का काम किया. जिसके बाद एनडीए में नहीं रहने का तय किया गया.
ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार में बर्दाश्त करने की क्षमता है, उन्होंने 2 साल तक बर्दाश्त किया. बीजेपी के कई नेताओं ने कहा कि जनमत के साथ खिलवाड़ हुआ. इससे पहले नीतीश कुमार ने भी कहा कि नतीजों के बाद से ही मैं बिहार का सीएम बनना नहीं चाहता था, लेकिन चारों तरफ से दबाव था. मुझे कहा गया कि आप ही बिहार को संभालिए. मेरे साथ जो कुछ किया गया वो ठीक नहीं लग रहा था.
बता दें कि बीजेपी नेता सुशील मोदी ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने बीजेपी को धोखा दिया है. उन्होंने नीतीश कुमार की ताकत पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि यदि आपके नाम पर वोट मिला होता तो फिर 2020 में 43 सीटें ही नहीं जीतते. वहीं जेडीयू को तोड़ने की कोशिश वाले बयान को सुशील कुमार ने नीतीश का सफेद झूठ बताया.