महाराष्ट्र की सियासी जंग में अब राज ठाकरे की एंट्री, शिंदे ने फोन पर की बात

मुंबई - महाराष्ट्र में सियासी घमासान जारी है. इस सियासी जंग में अब राज ठाकरे की भी एंट्री हो गई है. शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने मनसे (MNS) प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) से दो बार फोन पर बात की है. बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र में सियासी संकट को लेकर दोनों के बीच बातचीत हुई है.
MNS के एक नेता ने न्यूज एजेंसी एएनआई के हवाले से पुष्टि करते हुए बताया है कि एकनाथ शिंदे ने एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे से महाराष्ट्र की हालिया राजनीतिक स्थिति के बारे में बात की है और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.
शिंदे ने MNS प्रमुख राज ठाकरे से फोन पर बात की है. शिंदे ने राज ठाकरे से महाराष्ट्र की हालिया सियासी स्थिति को लेकर बात की है. बता दें कि एकनाथ शिंदे अपने गुट को असली शिवसेना बता रहे हैं. शिंदे गुट का दावा है शिवसेना से समर्थन करने वाले विधायकों का आंकड़ा 50 पार जाएगा.
वहीं शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना से जरिए बीजेपी पर होर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाया है. इसमें लिखा गया कि विधायकों को खरीदा गया है. यही नहीं बागी विधायकों को रुपयों में बिकने वाले बैल तक कह दिया है.
सामना में खुले शब्दों में लिखा कि केंद्र को लगता है कि ये विधायक मतलब मानो लोकतंत्र, आजादी के रखवाले हैं, इसलिए उनके बालों को भी नुकसान नहीं पहुंचने देंगे. असल में ये लोग 50-50 करोड़ रुपयों में बेचे गए बैल अथवा ‘बिग बुल’ हैं.