नूपुर शर्मा के समर्थन में बोलीं प्रज्ञा ठाकुर, ‘सच कहना अगर बगावत है तो समझो हम बागी है…’

सांसद ने कहा कि कोई कुछ कहेगा तो उसे धमकी दी जाएगी, हमेशा विधर्मियों ने ऐसा किया है।
 | 
प्रज्ञा ठाकुर
प्रज्ञा ठाकुर ने कहा हमारे देवी-देवताओं पर फिल्म बनाते हैं। डायरेक्ट करते हैं, प्रोड्यूस करते हैं और गालियां देते हैं। इनका आज से नहीं पूरा कम्युनिस्ट इतिहास है। ये विधर्मी अपनी मानसिकता को प्रस्तुत करते हैं।

भोपाल : पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान को लेकर जहां देशभर में नूपुर शर्मा का विरोध हो रहा है। तो वहीं अब नूपुर के समर्थन में बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर उतर आईं है। भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में आ गई हैं। इस बार प्रज्ञा ठाकुर ने बीजेपी से निलंबित नुपुर शर्मा के समर्थन में बयान दिया है। सांसद ने कहा कि सच कहना बगावत है तो समझो हम भी बागी हैं।

नूपुर शर्मा की टिप्पणी और उससे उपजे विवाद के बीच बीजेपी की भोपाल से सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने शुक्रवार को एक ट्वीट किया। इसमें उन्होंने कहा कि 'सच कहना अगर बगावत है तो समझो हम भी बागी है। जय सनातन, जय हिन्दुत्व।' इसके साथ ही, उन्होंने ज्ञानवापी विवाद पर भी बयान दिया है। प्रज्ञा ठाकुर ने कहा- भारत हिन्दुओं का देश है। भारत सनातन का देश है। उन्होंने आगे कहा कि ज्ञानवापी में शिवलिंग है, बल्कि फव्वारा नहीं।

प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि यह हमारे हिंदू देवी-देवता औैर सनातन धर्म पर कुठाराघात है, इसलिए हम असलियत बताएंगे। हमारी असलियत तुम बता दो हमें स्वीकार है, लेकिन तुम्हारी असलियत बता रहे हैं तो क्यों तकलीफ है। इसका मतलब है कि कहीं न कहीं इतिहास गंदा है। सांसद ने कहा कि कोई कुछ कहेगा तो उसे धमकी दी जाएगी, हमेशा विधर्मियों ने ऐसा किया है। हमारे देवी-देवताओं पर फिल्म बनाते हैं। डायरेक्ट करते हैं, प्रोड्यूस करते हैं और गालियां देते हैं। इनका आज से नहीं पूरा कम्युनिस्ट इतिहास है। ये विधर्मी अपनी मानसिकता को प्रस्तुत करते हैं।

इसके साथ ही सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि यह भारत हिंदुओं का हैं। यहां सनातन जिंदा रहेगा और जिंदा रखना हम लोगों की जिम्मेदारी है और हम इसे रखेंगे भी। यह विधर्मी अपनी मानसिकता को हर जगह स्थापित करना चाहते हैं। सनातन धर्म अपने धर्म को स्थापित करता है। जो मानवीय हित के लिए है। बता दें कि नूपुर शर्मा की विवादित टिप्पणी को लेकर आज जामा मस्जिद के बाहर भी लोगों ने प्रदर्शन किया। वहीं बीजेपी की ओर से पहले ही नूपुर शर्मा को निलंबित किया जा चुका है।

Latest News

Featured

Around The Web