डेयरी प्रोडक्ट्स की कीमत बढ़ी, अखिलेश-जयंत और वरुण गांधी ने बीजेपी को घेरा

नई दिल्ली - देश में डेयरी प्रोडक्ट्स की कीमत आज से बढ़ गई है. देश में दूध से बने पैकेट बंद प्रोडक्ट्स और लेबल वाले प्रोडक्ट पर जीएसटी (GST) पांच फीसदी बढ़ा दी गई है. डेयरी प्रोडक्ट्स (Dairy Products) पर जीएसटी लगने से दही, पनीर और लस्सी लगने से कीमत बढ़ गई है. जिसको अखिलेश यादव, जयंत चौधरी और वरुण गांधी ने निशाना साधा है.
जीएसटी काउंसिल की मीटिंग में इन प्रोडक्टों पर जीएसटी लगाने का फैसला किया गया था. जिसके बाद से ही विपक्ष लगातार बीजेपी पर निशाना साध रहा है. वहीं इस बढ़ोतरी के बाद अब यूपी में विपक्ष के ओर से अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav), जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) और बीजेपी (BJP) सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने बीजेपी पर निशाना साधा है.
सपा प्रमुख ने अखिलेश यादव ट्वीट कर लिखा, "आज से आटा, दही, पनीर से लेकर ब्लेड, शार्पनर, एलईडी, इलाज, सफर सब पर GST की जो मार आम जनता पर पड़ी है, उससे दुखी होकर जीएसटी का एक नया भाव-अर्थ सामने आया है… ‘गयी सारी तनख्वाह’"
आज से आटा, दही, पनीर से लेकर ब्लेड, शार्पनर, एलईडी, इलाज, सफ़र सब पर GST की जो मार आम जनता पर पड़ी है उससे दुखी होकर GST का एक नया भाव-अर्थ सामने आया है… ‘गयी सारी तनख़्वाह’#GST_Gayi_Saari_Tankhvaah
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 18, 2022
वहीं रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने ट्वीट कर लिखा, "आज से दही, लस्सी, छांछ, पनीर, गुड़, खांडसारी, चावल, गेहूं और आटा महंगा होगा क्योंकि केंद्र सरकार आपसे जीएसटी वसूलना चाहती है. सबका साथ, अपनों का विकास, अंधविश्वास!"
आज से दही, लस्सी, छांछ, पनीर, गुड़, खांडसारी, चावल, गेहूं और आटा महंगा होगा क्योंकि केंद्र सरकार आपसे GST वसूलना चाहती है।
— Jayant Singh (@jayantrld) July 18, 2022
सबका साथ, अपनों का विकास, अंधविश्वास!
इनके अलावा पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने भी अपनी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि यह फैसला मध्यमवर्गीय परिवारों और विशेषकर किराए के मकानों में रहने वाले संघर्षरत युवाओं की जेबें और हल्की कर देगा. बता दें कि वरुण गांधी पहले भी बीजेपी के फैसलों पर सवाल उठाते रहे हैं.
आज से दूध, दही, मक्खन, चावल, दाल, ब्रेड जैसे पैक्ड उत्पादों पर GST लागू है।
— Varun Gandhi (@varungandhi80) July 18, 2022
रिकार्डतोड़ बेरोजगारी के बीच लिया गया यह फैसला मध्यमवर्गीय परिवारों और विशेषकर किराए के मकानों में रहने वाले संघर्षरत युवाओं की जेबें और हल्की कर देगा।
जब ‘राहत’ देने का वक्त था, तब हम ‘आहत’ कर रहे हैं।
वरुण गांधी ने ट्वीट कर लिखा, "आज से दूध, दही, मक्खन, चावल, दाल, ब्रेड जैसे पैक्ड उत्पादों पर जीएसटी लागू है. रिकार्डतोड़ बेरोजगारी के बीच लिया गया. यह फैसला मध्यमवर्गीय परिवारों और विशेषकर किराए के मकानों में रहने वाले संघर्षरत युवाओं की जेबें और हल्की कर देगा. जब ‘राहत’ देने का वक्त था, तब हम ‘आहत’ कर रहे हैं."