प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने मोदी सरकार को घेरा, कहा- आप वादे भूल सकते हैं, मगर जनता नहीं

रॉबर्ट वाड्रा ने फेसबुक पोस्ट के जरिए नरेंद्र मोदी सरकार को महंगाई, अर्थव्यवस्था और बेरोजगारी को लेकर घेरा.
 | 
रॉबर्ट वाड्रा की फाइल फोटो
कांग्रेस के देशव्यापी प्रदर्शन के बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने भी केंद्र सरकार को निशाना पर लिया और मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि ''जनता से सरकार है, सरकार से जनता नहीं.''

नई दिल्ली – कांग्रेस के देशव्यापी प्रदर्शन के दौरान एक तरफ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को हिरासत में लिया गया है तो वहीं दूसरी तरफ प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने भी केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. रॉबर्ट वाड्रा ने फेसबुक पोस्ट के जरिए मोदी सरकार को महंगाई, अर्थव्यवस्था और बेरोजगारी को लेकर घेरा है.

राबर्ट वाड्रा ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा, ''जनता की आवाज को दबाने के लिए बढ़ती महंगाई और खाने के ऊपर जीएसटी लगाने से सरकार के ऊपर उठने वाले सवाल खत्म नहीं होंगे. गिरती अर्थव्यवस्था और लगातार बढ़ती बेरोजगारी को दूर करने के लिए आखिर सरकार क्या कर रही है, हमें ये सवाल भी सरकार से पूछना चाहिए?”

राबर्ट वाड्रा ने आगे लिखा कि जनता से किये हुए वादे आप भूल सकते हैं, मगर जनता नहीं. जनता की आवाज को न तो दबाया जा सकता है, न ही उसे नजरअंदाज किया जा सकता है क्योंकि जनता से सरकार है, सरकार से जनता नहीं.'' बता दें कि राबर्ट वाड्रा इससे पहले भी तमाम मुद्दों को लेकर सरकार को घेरते रहे हैं.

बता दें कि कांग्रेस के भारी विरोध प्रदर्शन के दौरान राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सहित तमाम कांग्रेस सांसदों और नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. अपनी गिरफ्तार के दौरान प्रियंका गांधी ने कहा कि "ये संघर्ष सड़क का है. इस संघर्ष में समझौता मंजूर नहीं." वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी लगातार प्रदर्शन की तस्वीरों को साझा कर रहे हैं.

Latest News

Featured

Around The Web