टारगेट कीलिंग को लेकर सरकार पर बरसे राहुल गांधी, कहा- सुरक्षा छोड़, फिल्म प्रमोशन से फूर्सत नहीं

जम्मू कश्मीर में कश्मीरी पंडितों की हत्याओं को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जिनको इनकी सुरक्षा करनी है, उनको फिल्म के प्रमोशन से फुर्सत नहीं है।

 | 
राहुल गांधी
घाटी में एक मई से तीसरी बार किसी गैर-मुस्लिम सरकारी कर्मचारी की हत्या की गई है। वहींपिछले एक महीने में टारगेट किलिंग का ये आठवां मामला है। अधिकारियों के मुताबिक विजय कुमार दक्षिण कश्मीर जिले में इलाकाई देहाती बैंक की अरेह मोहनपोरा शाखा में प्रबंधक थे। वो आतंकी द्वारा गोली मारने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे और अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

दिल्ली - जम्मू-कश्मीर में तीसरी बार किसी गैर-मुस्लिम सरकारी कर्मचारी को आतंकियों ने निशाना बनाया है। अब कुलगाम जिले में गुरुवार को एक आतंकी ने बैंक में घुसकर राजस्थान से नाता रखने वाले बैंक कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी। कश्मीर में बढ़ रही टारगेट किलिंग की घटनाओं को लेकर अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया है।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि बैंक मैनेजर, टीचर और कई मासूम लोग रोज मारे जा रहे हैं, कश्मीरी पंडित पलायन कर रहे हैं। जिनको इनकी सुरक्षा करनी है, उनको फिल्म के प्रमोशन से फुर्सत नहीं है। भाजपा ने कश्मीर को सिर्फ अपनी सत्ता की सीढ़ी बनाया है। कश्मीर में अमन कायम करने के लिए तुरंत कदम उठाइए, प्रधानमंत्री जी। उन्होंने अपने इस ट्वीट के माध्यम से इशारों-इशारों में गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा। शाह ने बुधवार को यहां एक विशेष स्क्रीनिंग में अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' देखी थी।

बता दें कि घाटी में एक मई से तीसरी बार किसी गैर-मुस्लिम सरकारी कर्मचारी की हत्या की गई है। वहीं पिछले एक महीने में टारगेट किलिंग का ये आठवां मामला है। अधिकारियों के मुताबिक विजय कुमार दक्षिण कश्मीर जिले में इलाकाई देहाती बैंक की अरेह मोहनपोरा शाखा में प्रबंधक थे। वो आतंकी द्वारा गोली मारने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे और अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। वो राजस्थान के रहने वाले थे। एक सप्ताह पहले ही उन्होंने कुलगाम शाखा में काम करना शुरू किया था। वो पहले केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर प्रशासन और भारतीय स्टेट बैंक के सह-स्वामित्व वाले बैंक की कोकरनाग शाखा में कार्यरत थे।

Latest News

Featured

Around The Web