लद्दाख में चीन के निर्माण को लेकर भड़के राहुल गांधी, कहा- देश के साथ विश्वासघात कर रही सरकार

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लद्दाख सीमा पर चल रहे चीनी निर्माण को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने कहा है कि सरकार भारत के साथ विश्वासघात कर रही है।
 | 
rahul gandhi
राहुल गांधी ने ट्वीट पर चीन की ओर से भारत की सीमा में बढ़ते दखल को लेकर चिंता जाहिर की। राहुल ने लिखा- चीन भविष्य में कार्रवाई करने के लिए नींव बना रहा है, इसकी अनदेखी कर सरकार भारत के साथ विश्वासघात कर रही है।

नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार को जमकर घेरा है। इस बार राहुल गांधी ने देश की सीमा में बढ़ते चीन के दखल को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा। बता दें कि राहुल गांधी तमाम मुद्दों पर मोदी सरकार पर निशाता साधते रहे हैं। वहीं अब उन्होंने लद्दाख सीमा पर चीनी निर्माण को लेकर मोदी सरकार को आड़े हाथ लिया। राहुल ने ट्वीट कर कहा कि मोदी सरकार भारत के साथ विश्वासघात कर रही है।

राहुल गांधी ने ट्वीट पर चीन की ओर से भारत की सीमा में बढ़ते दखल को लेकर चिंता जाहिर की है। बता दें कि राहुल गांधी इस मामले पर पहले भी अपना पक्ष रख चुके हैं। वहीं एक बार फिर राहुल ने इस मुद्दे को उठाते हुए मोदी सरकार को घेरा है। राहुल ने ट्वीट कर लिखा- चीन भविष्य में कार्रवाई करने के लिए नींव बना रहा है, इसकी अनदेखी कर सरकार भारत के साथ विश्वासघात कर रही है।

वहीं राहुल गांधी से पहले अमरीका के जनरल ने लद्दाख सीमा पर चल रही चीनी निर्माण को लेकर बड़ा बयान दिया था। अमेरिकी जनरल चार्ल्स ए फ्लिन ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि (चीनी सेना की) पश्चिमी थिएटर कमान में जो कुछ बुनियादी ढांचा तैयार किया जा रहा है, वह चिंताजनक है।’’ चीनी सेना की पश्चिमी थिएटर कमान भारत की सीमा से लगी है। उन्होंने कहा कि चीन का ‘‘अस्थिर करने वाला और दबाव बनाने वाला’’ व्‍यवहार उसकी मदद नहीं करने जा रहा है।

Latest News

Featured

Around The Web