राज ठाकरे की राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी को चेतावनी, मराठी लोगों को न भूलें!

मुंबई - महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के विवादित बयान पर उनकी हर तरफ आलोचना हो रही है. वहीं अब मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने राज्यपाल को कड़ी चेतावनी दी है. राज ठाकरे ने राज्यपाल को कहा कि मराठी लोगों को मत भूलना, राज ठाकरे ने ट्वीट कर लिखा है कि मराठी मानुष को उकसाओ मत. उन्होंने लिखा है कि अगर आपको इतिहास की जानकारी ना हो, तो मत बोलें.
राज ठाकरे ने अपने ट्वीट में महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा है कि अगर आपको इतिहास की जानकारी ना हो, तो मत बोलें. राज्यपाल एक प्रतिष्ठा और सम्मान का पद है. इसलिए आप के खिलाफ बोलने से लोग बचते हैं लेकिन आपके बयानों से महाराष्ट्र की जनता की भावनाएं आहत होती हैं.
राज ठाकरे ने आगे कहा कि महाराष्ट्र में मराठी मानुष ने अपना दिल और जमीन ठीक से रखी है. तभी तो दूसरे राज्यों के लोग यहां व्यवसाय करने आये और आ रहे हैं ना? दूसरी जगह ऐसा वातावरण मिलेगा क्या? सिर्फ चुनाव आने की वजह से किसी के कहने पर कुछ भी बोलकर माहौल न बिगाड़ें.
मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने आगे कहा कि हम कोई दूध पीते बच्चे नहीं हैं जो आप कुछ भी बोलो और हम समझ न पाएं. मराठी मानुष को उकसाओ मत, फिलहाल यही आपको बोल रहे हैं. बता दें कि राज्यपाल के बयान की हर तरफ निंदा हो रही है. शिवसेना, कांग्रेस, एनसीपी, एकनाथ शिंदे गुट से लेकर हर कोई गवर्नर पर निशाना साध रहा है.
वहीं बढ़ते विवाद को देखकर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने अपने बयान पर सफाई पेश की है. उन्होंने कहा कि मेरे बयान को हर बार की तरह तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया. मराठी व्यक्ति की मेहनत ने महाराष्ट्र के निर्माण में सबसे अधिक योगदान दिया है. उन्होंने कहा कि मुंबई, महाराष्ट्र का स्वाभिमान है. यह देश की आर्थिक राजधानी भी है.