राज्यसभा चुनाव- राजस्थान में बीजेपी को झटका, कांग्रेस 3 सीटें जीती

राजस्थान में राज्यसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं। यहां कांग्रेस ने तीन सीटों पर जीत हासिल की है। जबकि एक सीट बीजेपी जीती है। कांग्रेस से रणदीप सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी चुनाव जीते हैं। जबकि बीजेपी से घनश्याम तिवारी चुनाव जीत गए हैं। वहीं, निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा चुनाव हार गए हैं।
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने ट्वीट कर जीत की बधाई दी है। उन्होंने लिखा- प्रदेश में संपन्न हुए राज्यसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी के तीनों उम्मीदवारों मुकुल वासनिक, रणदीप सुरजेवाला और प्रमोद तिवारी के विजयी होने पर मैं हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।
राजस्थान में कांग्रेस के तीनों नेता- मुकुल वासनिक, रणदीप सुरजेवाला और प्रमोद तिवारी जीत गए हैं। कांग्रेस की ओर से ये तीन ही उम्मीदवार थे। बीजेपी की ओर से घनश्याम तिवारी और बीजेपी समर्थित सुभाष चंद्रा चुनाव मैदान में थे। घनश्याम तिवारी भी चुनाव जीत गए हैं, जबकि सुभाष चंद्रा को हार का सामना करना पड़ा।
राजस्थान में बीजेपी के घनश्याम तिवारी को 43 वोट मिले। जबकि निर्दलीय सुभाष चंद्रा को 30 वोट ही मिल सके। वहीं, कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला को 43, मुकुल वासनिक को 42 और प्रमोद तिवारी को 41 वोट मिले।
राज्यसभा की 16 सीटों के लिए शुक्रवार को मतदान हुआ। इसमें महाराष्ट्र में 6 सीटों, कर्नाटक व राजस्थान में 4-4 और हरियाणा में 2 सीटों के लिए विधायकों ने वोट डाले। इससे पहले 41 नेताओं का निर्विरोध निर्वाचन हो गया था। इन नेताओं में कांग्रेस के पी. चिदंबरम से लेकर राजीव शुक्ला, बीजेपी की सुमित्रा वाल्मीकि से लेकर आरजेडी की मीसा भारती और सपा-रालोद गठबंधन के उम्मीदवार जयंत चौधरी आदि शामिल रहे।