एक बार फिर राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष चुने गए लालू यादव, 10 अक्टूबर को होगी औपचारिक घोषणा

औपचारिक घोषणा 10 अक्टूबर को होगी
 | 
dddd
मंगलवार, 28 सितंबर को पार्टी के वरिष्ठ नेता उदय नारायण चौधरी ने इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि आगामी 9 अक्टूबर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी. जिसमें 10 अक्टूबर को तालकटोरा स्टेडियम में नेशनल कॉउन्सिल की बैठक और खुले अधिवेशन में इसकी औपचारिक घोषणा की जाएगी.

पटना - बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को एक बार फिर से RJD(Rashtriya Janta Dal) का अध्यक्ष चुन लिया गया है. इसको लेकर औपचारिक घोषणा 10 अक्टूबर को होगी. दरअसल पांच जुलाई 1997 को स्थापना काल से अब तक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव(Lalu Prasad Yadav) ही हैं. इस दौरान पार्टी ने कई उतार-चढ़ाव देखे और बिहार में महागठबंधन की सरकार का पहली बार टूटना भी देखा. उसके बाद लालू यादव ने दोबारा महागठबंधन की सरकार को बनते भी देखा.

मंगलवार, 28 सितंबर को पार्टी के वरिष्ठ नेता उदय नारायण चौधरी ने इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि आगामी 9 अक्टूबर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी. जिसमें 10 अक्टूबर को तालकटोरा स्टेडियम में नेशनल कॉउन्सिल की बैठक और खुले अधिवेशन में इसकी औपचारिक घोषणा की जाएगी.

उन्होंने बताया कि उसी दिन लालू यादव के निर्वाचन प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा. राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन को लेकर मंगलवार को राष्ट्रीय कमेटी के मेम्बर्स की अंतिम सूची का प्रकाशन केंद्रीय कैंप कार्यालय पटना और सभी राज्यों के स्टेट ऑफिस में कर दिया गया है.

चुनाव के बाद इसकी जानकारी देते हुए पार्टी के सहायक राष्ट्रीय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी चित्तरंजन गगन ने बताया कि लालू यादव की ओर से 5 सेटों में नामांकन पत्र दिया गया था. जिसकी जांच करने के बाद पत्र को वैध पाया गया. उसके बाद राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा लालू को पद के लिए एकमात्र उम्मीदवार मानते हुए निर्विरोध चुने जाने की अधिसूचना जारी कर दी गई.

लालू यादव के प्रस्तावकों में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, बिहार विधान परिषद के उपसभापति रामचंद्र पूर्वे, बिहार प्रदेश आरजेडी अध्यक्ष जगदानंद सिंह, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, राज्यसभा सांसद डॉ. मीसा भारती, प्रेमचंद गुप्ता, बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप यादव, आलोक कुमार मेहता, ललित यादव, समीर कुमार महासेठ, चंद्रशेखर, सुधाकर सिंह सहित अन्य नेता शामिल रहे.

Latest News

Featured

Around The Web