बागी विधायक तानाजी सावंत के दफ्तर में तोड़फोड़, उद्धव ठाकरे के समर्थन मेंलगे नारे

मुंबई : महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच शिवसेना के बागी विधायक तानाजी सावंत के दफ्तर में तोड़फोड़ की खबर है। जानकारी अनुसार इस दौरान उद्धव ठाकरे के समर्थन में नारे भी लगे। तोड़फोड़ का सीधा आरोप शिवसेना कार्यकर्ताओं पर लगा गया है। सामने आयी तस्वीरों में तोड़फोड़ करने वाले लोगों के हाथों में शिवसेना के झंडे समेत बाला साहेब के पोस्टर दिखे। इस दौरान उद्धव ठाकरे हम तुम्हारे साथ हैं का नारा लगा।
पुणे में बागी विधायक तनाजी सावंत के दफ्तर में हुई तोड़फोड़ को जायज बताते हुए शिवसेना के बड़े नेता चंद्रकांत जाधव ने कहा कि ये केवल एक्शन का रिएक्शन है। शिवसेना की भाषा में सभी विधायकों को जवाब दिया जायेगा और इसी वजह से ये रिएक्शन अब राज्य में हर जगह दिखेगा। वही इससे पहले ठाणे में हुई तोड़फोड़ को देखते हुए धारा 144 लगा दी गई है।
बता दें कि ठाणे में एकनाथ शिंदे काफी मजबूत हैं जहां कल तोड़फोड़ हुई थी। जिसके चलते ठाणे जिला कोर्ट ने ग्रामीण इलाकों में शांति बनाए रखने के लिए आदेश भी जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि किसी के पास लाठी डंडा तलवार भाला बंदूक चाकू या पत्थर जैसी चीजें मिली तो कार्रवाई की जाएगी। 30 जून तक इस आदेश का पालन करना होगा।