ममता बनर्जी की दहाड़! मुझ पर काली स्याही फेंकने की कोशिश करोगे, तो मैं अलकतरा फेंक सकती हूं

कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने सोमवार को कहा कि अगर कोई भी गलत काम करने का दोषी पाया जाता है, तो उसे सजा दी जानी चाहिए. उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) द्वारा शिक्षक भर्ती घोटाले में राज्य के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) को गिरफ्तार किये जाने के बाद यह बयान दिया है. ममता बनर्जी ने कहा कि वह इस घटना (शिक्षक भर्ती मामला) से काफी दुखी और मर्माहत हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले में मुझे बदनाम न करें. भ्रष्टाचार से मेरा कोई लेना-देना नहीं है. मुख्यमंत्री सोमवार को नजरुल मंच में राज्य सरकार की ओर से बंगाल के विभूतियों को बंग विभूषण, बंग भूषण और महानायक सम्मान प्रदान करने के लिए आयोजिय कार्यक्रम में बोल रहीं थीं.
ममता ने उनके खिलाफ कथित तौर पर चलाये गये ‘दुर्भावनापूर्ण अभियान' के लिए विपक्ष की आलोचना की. उन्होंने कहा कि वह भ्रष्टाचार का समर्थन नहीं करती हैं. उन्होंने कहा, ‘हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है. एक समयसीमा होनी चाहिए, जिसके भीतर सच और अदालत का फैसला सामने आना चाहिए. अगर कोई दोषी साबित होता है, तो उसे सजा दी जानी चाहिए. पार्टी भी कार्रवाई करेगी. लेकिन, मैं अपने खिलाफ दुर्भावनापूर्ण अभियान की आलोचना करती हूं.’
मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर कोई दोषी है, तो उसे जीवन भर के लिए जेल में डाल दिया जाना चाहिए. मुझे कोई आपत्ति नहीं है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि जांच प्रक्रिया पूरी होने की भी समय सीमा होनी चाहिए. इस मामले को लेकर तीन महीने के अंदर जांच पूरी कर फैसला आ जाना चाहिए. मैं सिर्फ यही चाहती हूं कि जल्द से जल्द सच्चाई बाहर आये. दोषी व्यक्ति को सजा दी जाये.
उन्होंने कहा, ‘पार्टी का उस महिला से कोई भी रिश्ता नहीं है और न ही मैं उसे जानती हूं. मैं कई कार्यक्रमों में जाती हूं, अगर कोई मेरे साथ तस्वीर खिंचाता है, तो क्या यह मेरी गलती है?’ मुख्यमंत्री ने कहा कि क्या आप इसका इस्तेमाल मुझ पर स्याही फेंकने के लिए करना चाहते हैं. अगर आप मुझ पर कालिख फेंकेंगे, तो मैं भी आप पर अलकतरा फेंक सकती हूं.
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि आरोपी महिला (अर्पिता मुखर्जी) किसी भी तरह से पार्टी या सरकार से संबंधित नहीं है. अगर मैं दुर्गा पूजा कार्यक्रम में शामिल होती हूं और अगर कोई है, तो मैं क्या कर सकती हूं. मुझे कैसे पता चलेगा कि कौन किसका दोस्त है. क्या मुझे बाहर नहीं निकलना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर आपको लगता है कि आप मुझे बदनाम कर सकते हैं, तो मत भूलिए कि घायल शेर सबसे खतरनाक होता है.
भाजपा पर निशाना साधते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि अगर उसे लगता है कि वह केंद्रीय जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर तृणमूल कांग्रेस को तोड़ सकती है, तो वह गलत है. उन्होंने कहा, ‘यह देखना होगा कि क्या यह जांच मेरी पार्टी और मुझे बदनाम करने की साजिश है. मैं न तो भ्रष्टाचार का समर्थन करती हूं और न ही इसे बढ़ावा देती हूं.’