महाराष्ट्र में बवाल- मुंबई में धारा-144 लागू, सोशल मीडिया पर रखी जा रही है नजर

मुंबई में धारा-144 लागू होने के बावजूद आदित्य ठाकरे की होने वाली सभा को इजाजत दी गई है।
 | 
मुंबई
शिवसेना कार्यकर्ताओं में बागी विधायकों के खिलाफ गुस्सा देखने को मिल रहा है। आज पुणे में शिवसेना के बागी विधायक तानाजी सावंत के दफ्तर में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की है।जिसको लेकर तानाजी सावंत ने कहा तोड़फोड़ करने वाले औकात में रहें।

मुंबई : शिवसेना के बागी विधायकों को लेकर मचे बवाल के बीच मुंबई में धारा-144 लागू कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक, 10 जुलाई तक इसे शहर भर में लागू किया गया है। साथ ही इस दौरान सोशल मीडिया पर नज़र रखी जाएगी। हालांकि मुंबई में धारा-144 लागू होने के बावजूद आदित्य ठाकरे की होने वाली सभा को इजाजत दी गई है।

वहीं शिवसेना के बागी विधायक तानाजी सावंत के दफ्तर में शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा तोड़फोड़ पर अब उनका बयान आया है। उन्होंने इन शिवसेना कार्यकर्ताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि, तोड़फोड़ करने वाले औकात में रहें। बता दें कि आज तानाजी सावंत के दफ्तर में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की थी।

शिवसेना कार्यकर्ताओं में बागी विधायकों के खिलाफ गुस्सा देखने को मिल रहा है। आज पुणे में तानाजी सावंत के दफ्तर में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की है। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उद्धव ठाकरे के समर्थन में नारे लगाए। जिसको लेकर शिवसेना के बड़े नेता चंद्रकांत जाधव ने कहा कि ये केवल एक्शन का रिएक्शन है। उन्होंने कहा, शिवसेना की भाषा में सभी विधायकों को जवाब दिया जायेगा और इसी वजह से ये रिएक्शन अब राज्य में हर जगह दिखेगा।

वहीं महाराष्ट्र में छिड़े सियासी घमासान के बीच सांसद नवनीत राणा ने उद्धव ठाकरे पर हमला बोला है। अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा एक वीडियो शेयर कर कहा कि महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू हो। नवनीत ने कहा कि ये गुंदागर्दी बंद की जाए। महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे गुंदागर्दी, पावर का गलत इस्तेमाल, संविधान को खत्म करने वाला नियम राज्य में लेकर आए हैं।

Latest News

Featured

Around The Web