एकनाथ शिंदे के गढ़ ठाणे में लगाई गई धारा 144, कल हुई थी तोड़फोड़
महाराष्ट्र में सियासी संकट को लेकर जहां शुक्रवार के दिन बैठकों का दौर जारी रहा। वहीं एक बार फिर से शनिवार को बैठक का दौर जारी रहने वाला है।

मुंबई : महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच ठाणे में धारा 144 लगा दी गई है। बता दें कि कल ठाणे में तोड़फोड़ हुई थी जिसको देखते हुए धारा 144 लगाई गई है। ठाणे वही इलाका है जहां एकनाथ शिंदे काफी मजबूत हैं। एकनाथ शिंदे के कारण शिवसेना में पड़ी बगावत की आग के चलते माहौल खराब होने की आशंका है। जिसके चलते ये फैसला लिया गया है।
इसके अलावा ठाणे जिला कोर्ट ने ग्रामीण इलाकों में शांति बनाए रखने के लिए आदेश भी जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि किसी के पास लाठी डंडा तलवार भाला बंदूक चाकू या पत्थर जैसी चीजें मिली तो कार्रवाई की जाएगी। 30 जून तक इस आदेश का पालन करना होगा। बता दें कि शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे की बगावत के साथ ही महाराष्ट्र की राजनीति काफी गरमा गई है।
महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट के बीच जहां शुक्रवार के दिन बैठकों का दौर जारी रहा। वहीं एक बार फिर से शनिवार को बैठक का दौर जारी रहने वाला है। मुंबई में शिवसेना ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया है। यह बैठक आज दोपहर एक बजे शिवसेना भवन में होगी। वहीं आज फिर सीएम उद्धव ठाकरे और शरद पवार के बीच अहम बैठक होने के कयास भी लगाए जा रहे हैं।