शिंदे खेमे में दरार के संकेत! शिंदे गुट के विधायक ने उद्धव की तारीफ में किया ट्वीट

संजय शिरसाट ने अपने ट्वीट में उद्धव ठाकरे को महाराष्ट्र के परिवार प्रमुख कह कर संबोधित किया है, बाद में ट्वीट डिलीट किया.
 | 
संजय शिरसाट
औरंगाबाद पश्चिम विधायक संजय शिरसाट ने उद्धव ठाकरे के एक वीडियो को पोस्ट किया था. इसमें ठाकरे ने महाराष्ट्र के बारे में अपनी राय रखी थी. इसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि उनका यह ट्वीट शिंदे खेमे के लिए एक चेतावनी है.

मुंबई – महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट अभी भी खत्म नहीं हुआ है. पहले पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बगावत के बाद एकनाथ शिंदे की सरकार बनी. इसके बाद लंबे समय तक कैबिनेट का विस्तार न होने के कारण नई सरकार सवालों के घेरे में रही. वहीं अब कैबिनटे में मंत्री पद नहीं मिलने के कारण विधायकों की नाराजगी सामने आने लगी है.

दरअसल, शिंदे गुट में शामिल हुए औरंगाबाद पश्चिम विधायक संजय शिरसाट के एक ट्वीट ने नई अटकलों को जन्म दे दिया है. अपने ट्वीट में शिरसाट ने उद्धव ठाकरे को "महाराष्ट्र का कुटुंब प्रमुख" बताया है. औरंगाबाद से 3 बार विधायक संजय शिरसाट (Sanjay Shirsat) मंत्री न बनाये जाने पर अपनी नाराजगी प्रकट करते हुए उद्धव ठाकरे की तारीफ़ में ट्वीट किया.

हालांकि ट्वीट करने के 10 मिनट बाद ही शिरसाट ने इसे डिलीट कर दिया और सफाई देते हुए कहा कि मेरा ट्वीट इसलिए नहीं था कि मुझे मंत्री पद नहीं मिला. उन्होंने कहा, मैं वही बोलता हूं, जो मुझे सही लगता है. शिंदे समूह में हम सभी बहुत खुश हैं. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि, मैं 38 साल से राजनीति में हूं और मुझे मंत्री पद मिलना चाहिए था.

उन्होंने कहा, शिंदे खेमे में हम सभी खुश हैं और मेरा यह मानना है कि उद्धव ठाकरे को राकांपा और कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करना चाहिए था. बता दें कि औरंगाबाद पश्चिम विधायक संजय शिरसाट ने बागी तेवर दिखाते हुए एकनाथ शिंदे का साथ दिया था. शिंदे खेमे में शुरू से ही शामिल होने के कारण मंत्रिमंडल में उन्हें भी लिए जाने की चर्चा थी.

नाराजगी के सुर सिर्फ शिंदे गुट में ही नहीं, बीजेपी में भी अलापे जा रहे हैं. मंत्रिमंडल विस्तार के बाद पंकजा मुंडे का भी बयान आया था. बीजेपी की नेता पंकजा मुंडे ने महाराष्ट्र मंत्रिमंडल के विस्तार के दौरान उन्हें जगह नहीं दिए जाने पर गुरुवार को अपनी नाराजगी जताई थी. उन्होंने कहा था कि शायद उनमें पर्याप्त योग्यता नहीं है.

Latest News

Featured

Around The Web