तेजस्वी यादव राजद कोटे के मंत्रियों के नामों पर राहुल गांधी से लेंगे राय, राष्ट्रीय स्तर पर महागठबंधन की कवायद

एनडीए व भाजपा से नाता तोड़ने के बाद नीतीश कुमार ने फिर पुराने महागठबंधन से हाथ मिला लिया है
 | 
Rahul Gandhi
दिल्ली में वे पिता लालू यादव के साथ राजद कोटे के मंत्रियों के नामों पर विचार करेंगे।पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा में तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन सरकार के मंत्रिमंडल का जल्द ही विस्तार होगा। अभी नई नीतीश सरकार को बिहार विधानसभा में बहुमत साबित करना है। माना जा रहा है कि इसके बाद ही मंत्रिमंडल विस्तार होगा, लेकिन मंत्री पद की होड़ शुरू हो गई है।

पटना/ नई दिल्ली- तेजस्वी ने कहा कि दिल्ली में कई विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात भी होगी, जिन्होंने उन्हें डिप्टी सीएम बनने पर बधाई दी है। उनका राहुल गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात का कार्यक्रम है। । दिल्ली में वे पिता लालू यादव के साथ राजद कोटे के मंत्रियों के नामों पर विचार करेंगे। पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा में तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन सरकार के मंत्रिमंडल का जल्द ही विस्तार होगा। 

Rahul Gandhi

राहुल गांधी के साथ तेजस्वी यादव की मुलाकात बहुत अहम मानी जा रही है, क्योंकि बिहार में गठबंधन पलट के साथ ही राष्ट्रीय राजनीति में भी विपक्षी एकजुटता की दिशा में कदम बढ़ाने पर विचार हो सकता है। मंगलवार को एनडीए व भाजपा से नाता तोड़ने के बाद बुधवार को नीतीश कुमार ने फिर अपने पुराने महागठबंधन से हाथ मिला लिया है। बिहार के महागठबंधन में जदयू, राजद, कांग्रेस व वाम दल शामिल हैं। 

बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई महागठबंधन सरकार के गठन के बाद उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव गुरुवार को पटना से दिल्ली पहुंचे। वे अपने पिता व राजद सुप्रीमो लालू यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वे नीतीश मंत्रिमंडल के विस्तार पर विचार-विमर्श करेंगे। 

Rahul Gandhi


कांग्रेस  विधायकों में भी मंत्री बनने की होड़ शुरू हो गई है। तेजस्वी यादव दिल्ली  में लालू यादव व राहुल गांधी के साथ इस पर विचार करेंगे। स्वास्थ्य नरम होने से लालू यादव फिलहाल बिहार नहीं जा रहे हैं। राजद सुप्रीमो लालू यादव दिल्ली के एम्स में इलाज के बाद बड़ी बेटी मीसा भारती के निवास पर रहे रहे हैं। इसीलिए वे तेजस्वी यादव के शपथ समारोह में भी शामिल नहीं हो सके थे।  मंत्री पद चाहने वाले विधायक दावेदारी पेश करने के लिए कई तरह के जतन कर रहे हैं।

Rahul Gandhi


खगड़िया के विधायक छत्रपति यादव ने सोनिया गांधी से मंत्री बनाने की गुहार लगाई है। बिहार के कांग्रेस विधायक नई नीतीश-तेजस्वी सरकार में मंत्री बनने के लिए पार्टी आलाकमान को पत्र लिख रहे हैं। इसके लिए यादव कोटा, अल्पसंख्यक कोटा आदि के आधार पर समर्थन मांगा जा रहा है। पार्टी के बिहार प्रभारी भक्तचरण दास ने भी गत दिवस तेजस्वी यादव से मुलाकात कर कांग्रेस के मंत्रियों की संख्या और नामों पर चर्चा की। 


 

Latest News

Featured

Around The Web