BJP के मंत्री पर पार्टी के पूर्व सरपंच ने ही लगाया रेप का आरोप!

गांधीनगर. गुजरात में बीजेपी विधायक और मंत्री अर्जुनसिंह चौहान पर एक महिला के साथ दुष्कर्म का आरोप लगाया गया है। यह आरोप पार्टी के ही पूर्व सरपंच ने लगाया है। शिकायतकर्ता का कहना है कि विधायक ने साल 2015 से 2021 के बीच उसकी पत्नी के साथ कई बार दुष्कर्म किया। हलदरवास गांव के पूर्व सरपंच ने डीएसपी के पास शिकायत दर्ज की है, जिसमें उन्होंने कहा कि अपने पद की शक्ति का उपयोग करते हुए मंत्री ने कई बार महिला के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। शिकायतकर्ता का कहना है कि मंत्री के डर से उसकी पत्नी घर छोड़कर चली गई है।
शिकायतकर्ता ने कहा, “अर्जुनसिंह ने 2015 से 2021 के बीच मेरी पत्नी का रेप किया। कोरोना काल के दौरान लगे लॉकडाउन में उसने मेरी पत्नी को डेढ़ महीने तक किसी जगह पर बंद रखा। अर्जुनसिंह ने विभिन्न स्थानों पर उसको मिलने के लिए बुलाया और उसका रेप किया। तत्कालीन जिलाध्यक्ष मेरी पत्नी को अन्य प्रभावशाली लोगों के साथ सोने के लिए भी मजबूर कर रहे थे।”
खेड़ा एसएसपी ने कहा, “हमें महमेदाबाद तालुका के हलदरवास गांव में रहने वाले एक व्यक्ति की शिकायत मिली है। पहले शिकायतकर्ता की पत्नी के साथ दुष्कर्म और उसे बंधी बनाकर रखने जैसे आरोपों की जांच की जाएगी। अगर पाया गया कि ये आरोप सहीं हैं, तो आपराधिक प्रक्रिया का पालन किया जाएगा।”
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने शुक्रवार (29 जुलाई, 2022) को इस मुद्दे पर केंद्र को घेरा और महिला की सुरक्षा को लेकर निशाना साधा। टीएमसी ने गुजरात के विधायक पर लगे दुष्कर्म के आरोपों का हवाला देते हुए केंद्र पर हमला बोला।
विधायक पर लगे आरोपों का जिक्र करते हुए, टीएमसी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, “बीजेपी के कैबिनेट मंत्री और गुजरात के विधायक अर्जुनसिंह चौहान ने कथित तौर पर एक महिला का रेप किया और अवैध रूप से उसे कैद करके भी रखा।”
इसमें आगे लिखा गया, “प्रधानमंत्री जी , महिलाओं की सुरक्षा को सफलतापूर्वक सुनिश्चित करने के आपके लंबे-चौड़े दावे अब कहां हैं? यह आपके ही घर में हो रहा है!”