'गद्दारों को माफ नहीं किया जाएगा, शिवसेना की होगी जीत', राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद बोले आदित्य ठाकरे

मुंबई : महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच शनिवार को शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई। जिसमें सीएम उद्धव ठाकरे समेत कई बड़े नेता शामिल हुए। राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सर्वसम्मति से पूरे पॉवर उद्धव ठाकरे को दिए गए। इस दौरान कई प्रस्ताव पारित किए गए। बागियों पर कठोर निर्णय लेने का प्रस्ताव पास किया गया है। इसके अलावा बागी विधायकों के परिवार के सदस्यों और करीबियों को शिवसेना के पदों से हटाया जाएगा।
शिवसेना की कार्यकारिणी बैठक में महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा कि हम शिवसेना के बागी विधायकों द्वारा किए गए विश्वासघात को नहीं भूलेंगे। उन्होंने कहा कि गद्दारों को माफ नही किया जाएगा। मुझे यकीन है कि शिवसेना जीतेगी। यह सत्य और असत्य की लड़ाई है। जो भाग कर गए है उनके खिलाफ हैं। आदित्य ठाकरे ने कहा शिवसेना बालासाहेब ठाकरे की थी और उन्हीं की रहेगी। शिवसेना मराठी अस्मिता और हिंदुत्व के लिए लड़ती रहेगी। हिम्मत हो तो खुद के बाप के नाम पर वोट मांगे। पहले वे नाथ थे अब दास हो गये हैं।
बैठक के बाद सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि बागियों को पहले उनका निर्णय लेने दो फिर हम फैसला लेंगे। इसके साथ ही शिवसेना ने शिंदे समूह के खिलाफ आक्रामक रूख अपनाते हुए चुनाव आयोग को पत्र लिखा और कहा कि किसी को भी शिवसेना या बालासाहेब ठाकरे के नाम का इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान शिवसेना सांसद संजय राउत ने भी एक प्रस्ताव पेश किया जिसके बाद शिवसेना से दगा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का अधिकार उद्धव ठाकरे को दिया गया।