पीएम मोदी और ममता के बीच की सीक्रेट डील का सच!

दिल्ली पहुंची ममता मोदी से भी मिलेंगी। सियासी गलियारों में चर्चा
 | 
Modi
दिल्ली में मोदी-ममता की बैठक से पहले, मेघालय के पूर्व राज्यपाल और भाजपा के पूर्व बंगाल अध्यक्ष तथागत रॉय ने ट्वीट करते हुए लिखा- “कोलकाता एक ‘सेटिंग’ की आशंका से त्रस्त है। यानी मोदीजी और ममता के बीच एक गुप्त समझौता, जिससे तृणमूल के चोर या बीजेपी कार्यकर्ताओं के हत्यारे छूट जाएंगे। कृपया हमें समझाएं कि ऐसी कोई ‘सेटिंग’ नहीं।”

दिल्ली. ममता बनर्जी दिल्ली पहुंच रही हैं। अपने दिल्ली दौरे के दौरान वह प्रधानमंत्री मोदी से भी मिलेंगी। उनकी मोदी से मुलाकात को लेकर सियासी गलियारों में माहौल गरमा गया है। कई विपक्षी दलों ने आरोप लगाया है आखिर ममता और बीजेपी के बीच कोई गुप्त सेटिंग चल रही है। ममता की मोदी से मुलाकात को लेकर कई विपक्षी नेताओं ने हमला बोला है।मेघालय के पूर्व राज्यपाल तथागत रॉय ने पीएम मोदी से साफ करने के लिए कहा है कि उनके और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच कोई सीक्रेट डील नहीं हुई है। रॉय का यह ट्वीट ममता के दिल्ली पहुंचने के बाद आया है, इस दौरे के दौरान ममता, पीएम मोदी से भी मुलाकात करेंगी।

दिल्ली में मोदी-ममता की बैठक से पहले, मेघालय के पूर्व राज्यपाल और भाजपा के पूर्व बंगाल अध्यक्ष तथागत रॉय ने ट्वीट करते हुए लिखा- “कोलकाता एक ‘सेटिंग’ की आशंका से त्रस्त है। यानी मोदीजी और ममता के बीच एक गुप्त समझौता, जिससे तृणमूल के चोर या बीजेपी कार्यकर्ताओं के हत्यारे छूट जाएंगे। कृपया हमें समझाएं कि ऐसी कोई ‘सेटिंग’ नहीं।”

दरअसल मोदी और ममता की मुलाकात में विपक्ष का आरोप है कि दोनों के बीच सेटिंग है। कांग्रेस का कहना है कि यह मुलाकात उस मैच फिक्सिंग का हिस्सा है, जो 2016 से जारी है। जो टीएमसी को सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स से बचाता रहा है। वहीं वाम दलों का कहना है कि यह सेटिंग पुरानी है। वहीं टीएमसी का कहना है कि यह आरोप बेबुनियाद है। ममता राज्य के हितों के लिए पीएम मोदी से मुलाकात करने वाली हैं।

वहीं बीजेपी नेता दिलीप घोष ने एक अलग ही तरह का दावा किया है। दिलीप घोष ने कहा कि ममता बनर्जी ऐसी मुलाकातों को सेटिंग के तौर पर राज्य में दिखाती आई है। उन्होंने केंद्र की सरकार से अपील करते हुए कहा कि वो ममता के झांसे में न आए। दरअसल कांग्रेस टीएमसी और बीजेपी की बीच सेटिंग की बात पहले भी करती रही है। अभी हो रहे उप राष्ट्रपति पद के चुनाव में भी टीएमसी अलग रुख अपना चुकी है।

टीएमसी ने इस चुनाव से दूरी बना ली है, जिससे विपक्षी एकता को बड़ा झटका लगा है। इस चुनाव के लिए विपक्ष ने कांग्रेस नेता मार्गरेट अल्वा को उम्मीदवार बनाया है। इस चुनाव के लिए बीजेपी ने बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को उम्मीदवार बनाया है, जिनका ममता से छत्तीस का आंकड़ा रहा है। इस उम्मीदवारी की घोषणा से पहले ममता और धनखड़ की मुलाकात भी हुई थी।

Latest News

Featured

Around The Web