बिहार में बड़े सियासी तूफान की आशंका! RJD और JDU के साथ आने की संभावना

पटना. बिहार में राजनीतिक भूचाल आने की आहट सुनाई देने लगी है. कांग्रेस के बाद अब प्रदेश की सत्तारूढ़ पार्टी JDU ने सांसदों और विधायकों को पटना तलब किया है. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह मंगलवार को पार्टी के विधायकों ओर सांसदों के साथ बैठक हो सकती है. जेडीयू के विधायकों को निर्देश देते हुए कहा गया है कि वे सब सोमवार शाम तक पटना पहुंच जाएं. वहीं, पार्टी सांसदों को भी सोमवार शाम तक पटना पहुंचने को कहा गया है.
इस बीच, जेडीयू के सांसद रामप्रीम मंडल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बताया कि वह 8 अगस्त को पटना पहुंच रहे हैं. हाथ में Turning Points किताब लिए रामप्रीत मंडल ने कहा कि हो सकता है कि उनके पटना पहुंचने से पहले ही कुछ हो जाए. जेडीयू सांसद ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री जो भी कहेंगे वो मान्य होगा.बिहार की मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी अपने सभी विधायकों को अगले कुछ दिनों तक पटना में ही रहने का निर्देश दिया है. बताया जाता है कि इस दौरान तेजस्वी यादव पार्टी के सभी विधायकों से मुलाकात करेंगे. इससे पहले जेडीयू ने अपने सभी सांसदों को पटना पहुंचने का निर्देश दिया था. सोमवार को जेडीयू के सभी विधायकों को भी शाम तक पटना पहुंचने को कहा गया है.
जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह मंगलवार को जनता दल यूनाइटेड के सांसदों को पटना पहुंचने का निर्देश दिया था. सोमवार को जेडीयू के सभी विधायकों को भी शाम तक पटना पहुंचने को कहा गया है. जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह मंगलवार को जनता दल यूनाइटेड के सांसदों और विधायकों के साथ बैठक कर सकते हैं. आने वाले कुछ दिनों में ही पता चल सकेगा कि बिहार की राजनीति किस करवट बैठती है.
कांग्रेस ने जदयू से किया संपर्क? हम पार्टी की भी अहम बैठक
जदयू और राजद के अलावे कांग्रेस और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा(हम पार्टी) ने भी अपने दल की बैठक बुलाई है, ऐसी बात सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस भी अपनी पार्टी की बैठक करेगी. पार्टी के नेता बताते हैं कि बैठक में बिहार की सियासत के वर्तमान हालात पर ही चर्चा होगी. वहीं पार्टी की ओर से निर्धारित पदयात्रा की भी समीक्षा हो सकती है. सूत्र बताते हैं कि कांग्रेस ने जदयू से संपर्क किया है.
मदन मोहन झा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस आरजेडी के साथ है. उन्होंने बताया कि बिहार में सत्ता परिवर्तन पर कांग्रेस की नजर है. मदन मोहन झा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पिछले एक साल से प्रदेश में सत्ता परिवर्तन की संभावनाएं दिख रही थीं. नीतीश कुमार और सोनिया गांधी के बीच कथित बातचीत को लेकर उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं के बीच बातचीत अप्रत्याशित नहीं है.