उद्धव ठाकरे ने CM एकनाथ शिंदे को शिवसेना से निकाला

मुंबई - उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को शिवसेना से बर्खास्त कर दिया है. शिवसेना ने कहा कि शिंदे पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहे हैं. इसलिए उनके खिलाफ ये कार्रवाई की गई है. वहीं सूत्रों के अनुसार शिवसेना सांसदों के एक गुट ने शुक्रवार को पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे से कहा कि वह एकनाथ शिंदे के साथ अपने मतभेद दूर करें.
दरअसल बीजेपी नेताओं ने दावा किया है कि बगावत से प्रभावित शिवसेना के कम से कम 12 लोकसभा सदस्य उनके संपर्क में हैं. बीजेपी के एक नेता और केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि महाराष्ट्र में शिवसेना में विभाजन का लोकसभा पर भी असर पड़ेगा क्योंकि पार्टी के कुल 19 में से कम से कम 12 लोकसभा सदस्य पाला बदलने के लिए तैयार हैं.
बता दें कि करीब दो हफ्ते पहले एकनाथ शिंदे ने शिवसेना में बगावत कर दी थी और इसके बाद गुरुवार को उन्होंने बीजेपी से मिलकर सरकार बनाई. शिंदे के खेमे में शिवसेना के 39 विधायक हैं और उनका कहना है कि असली शिवसेना उनकी है. हालांकि शुक्रवार को उद्धव ठाकरे ने साफ कर दिया कि एकनाथ शिंदे शिवसेना के मुख्यमंत्री नहीं हैं.