'उद्धव ठाकरे के अपने ने ही पीठ पर छुरा घोंपा', राजनीतिक घमासान पर चिराग पासवान की प्रतिक्रिया

मुंबई - महाराष्ट्र (Maharashtra) में हर दिन बढ़ते राजनीतिक घमासान (Political Crisis) को लेकर अब लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि वह शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के दर्द को समझ सकते हैं. क्योंकि उन्होंने इस परिस्थिति का सामना किया है.
महाराष्ट्र के सियासी संकट पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने सोमवार को कहा, शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे को उनकी ही पार्टी के नेताओं ने पीठ में छुरा घोंपा है. वह भी ऐसी ही परिस्थिति से गुजर चुके हैं. बता दें कि पशुपति पारस ने लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख के रूप में उन्हें बदलकर उनके स्थान पर खुद को LJP का अध्यक्ष बना लिया था.
चिराग पासवान ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 'उद्धव ठाकरे को उनकी ही पार्टी के नेताओं ने पीठ में छुरा घोंपा है. पिछले साल मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ था जब मेरी अपनी पार्टी के नेताओं ने मुझे धोखा दिया और फिर मैंने एक अलग पार्टी बनाई.'
चिराग का इशारा परोक्ष तौर पर उनके चाचा और केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस की ओर था. पारस पिछले साल जून में चिराग की जगह लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के प्रमुख बन गए थे. पारस ने अपने दिवंगत भाई रामविलास पासवान की छाया में अपने राजनीतिक करियर की शुरूआत की थी. लोजपा में अलग गुट बनने के बाद वह राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं.