बीजेपी पर बरसे उद्धव ठाकरे, ‘बीजेपी जब ‘अछूत’ थी तब हमने साथ दिया, लेकिन अब वो हमें...’

मुंबई : महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच सीएम उद्धव ठाकरे ने बड़ा बयान दिया है। सीएम उद्धव ने बीजेपी पर शिवसेना को खत्म करने का आरोप लगाया साथ ही कहा कि एक वक्त ऐसा था कि जब हिंदुत्व के चलते बीजेपी को अछूत मानकर कोई भी उसके साथ जाने को तैयार नहीं था। उस वक्त बालासाहेब ठाकरे ने हिंदुत्व वोटों का विभाजन रोकने के लिए बीजेपी का साथ देने का फ़ैसला किया। लेकिन अब हम उसका ख़ामियाज़ा भुगत रहे हैं।
उद्धव ठाकरे ने कहा कि आज कांग्रेस और एनसीपी हमारी मदद कर रही है। शरद पवार और सोनिया गांधी समर्थन दे रहे हैं, लेकिन हमारे ही लोगों ने हमारी पीठ पर छुरा घोंपा है। बीजेपी ने हमें हमेशा ही धोखा दिया। उद्धव ठाकरे ने यह बयान ‘मातोश्री’ में शुक्रवार रात राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार और एनसीपी के दो अन्य नेता उप मुख्यमंत्री अजित पवार और जयंत पाटिल के साथ हुई बैठक के बाद आया है। इस मुलाक़ात में शिवसेना नेता संजय राउत भी मौजूद थे।
उद्धव ठाकरे ने आरोप लगाया है, ‘हमने ऐसे लोगों को टिकट दिया, जो जीत नहीं सकते थे और हमने उन्हें टिकट देकर जिताया, लेकिन अब हमारे ही लोगों ने हमारी पीठ में छुरा घोंप दिया है। हमारे अपने लोगों ने गद्दारी की है। लेकिन शिवसेना के कार्यकर्ता हमारे साथ हैं। मैं सीएम पद इस्तीफ़ा देने के लिए तैयार हूँ। मैं सत्ता का लालची नहीं हूं।’ बता दें कि शिवसेना ने महाविकास अघाड़ी सरकार पर आए सियासी संकट पर विचार करने के लिए शनिवार दोपहर एक बजे अपनी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है।