महाराष्ट्र कांग्रेस चीफ का महिला के साथ वीडियो वायरल, बीजेपी नेता ने किया ट्वीट

मुंबई - महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजनीति में इन दिनों बीजेपी (BJP) नेता चित्रा वाघ (Chitra Wagh) के शेयर किए गए एक वीडियो की काफी चर्चा हो रही है. जिसमें महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले (Maharashtra Congress President Nana Patole) एक महिला के साथ दिखाई दे रहे हैं. पटोले ने इसे बीजेपी द्वारा उनके ‘चरित्र हनन’ का प्रयास बताते हुए कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी.
बीजेपी नेता चित्रा वाघ की मुश्किलें अब बढ़ सकती हैं. नाना पटोले ने उनके खिलाफ कार्रवाई की बात कही है. दरअसल बीजेपी नेता चित्रा वाघ ने ट्विटर पर एक वीडियो को शेयर किया है. जिसमें महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले को एक महिला के साथ देखा जा सकता है. वहीं संवाददाताओं से बात करते हुए, वाघ ने कहा, ''मैं किसी के निजी जीवन में नहीं झांक रही हूं. वीडियो पहले ही वायरल हो चुका है.
काय नाना…..तुम्ही पण झाडी डोंगार आणि हाटीलीतं….🤭🫣@NANA_PATOLE @INCIndia @MumbaiPMC @INCMumbai pic.twitter.com/7GnKQ2t6jW
— Chitra Kishor Wagh (@ChitraKWagh) July 20, 2022
दरअसल एनसीपी से बीजेपी में शामिल हुई चित्रा वाघ ने बुधवार को ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें कथित तौर पर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले को एक महिला के साथ देखा जा सकता है. फिलहाल अब इस मुद्दे पर महाराष्ट्र की राजनीति के गरमाने का अनुमान लगाया जा रहा है.
वीडियो के वायरल होने पर जब नाना पटोले से इस संबंध में सवाल किया गया तो उन्होंने कानूनी कार्रवाई की बात कही है. महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने चित्रा वाघ के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी तक दे दी है. उनका कहना है कि यह उनके लिए एक 'चरित्र हत्या' की तरह है, जिसके लिए वह कानूनी मदद लेंगे.