चौकीदार चोर था,चोर है और चोर रहेगा-कांग्रेस प्रवक्ता का लाइव डिबेट में बयान, BJP ने कहा माफ़ी मांगे

कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र सिंह राजपूत ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि चौकीदार चोर था, चोर है और चोर रहेगा
 | 
Rahul
नेशनल हेराल्ड मामले में मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से हुई ईडी की पूछताछ के विरोध में कांग्रेस ने जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान, राहुल गांधी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इस पर हो रही टीवी डिबेट में कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र सिंह राजपूत ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि चौकीदार चोर था, चोर है और चोर रहेगा।

दिल्ली.    नेशनल हेराल्ड मामले में मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से हुई ईडी की पूछताछ के विरोध में कांग्रेस ने जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान, राहुल गांधी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इस पर हो रही टीवी डिबेट में कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र सिंह राजपूत ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि चौकीदार चोर था, चोर है और चोर रहेगा। 

इस पर भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता डॉ. गुरु प्रकाश पासवान ने पलटवार करते हुए कहा कि आपकी जमानत जब्त हो गई है कल फिर आप माफी मांगोगे। उन्होंने कहा कि राफेल मामले में राहुल गांधी ने कितनी बार कोर्ट में माफी मांगी है ये देश जानता है।बता दें कि मंगलवार (26 जुलाई, 2022) को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की दूसरी बार ईडी के सामने पेशी थी। इससे पहले 21 जुलाई को ईडी ने उनसे पूछताछ की थी। सोनिया गांधी से चल रही पूछताछ के विरोध में कांग्रेस ने जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान, राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया।Rahul

राहुल गांधी राष्ट्रपति से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपना चाहते थे, लेकिन उन्हें वियज चौक से आगे नहीं जाने दिया गया। इसके बाद वो विजय चौक पर ही धरने पर बैठ गए और पुलिस ने उन्हें यहां पर हिरासत में ले लिया। वहीं, पार्टी के बड़े नेताओं ने संसद परिसर से विजय तक मार्च निकाला। राहुल गांधी समेत 50 सांसदों को आज हिरासत में लिया गया।Rahul

सोनिया गांधी से 6 घंटे पूछताछ की गई और कल भी उनसे पूछताछ होनी है।हिरासत में लिए जाने के बाद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा, “देश के ‘राजा’ का हुक्म है – जो बेरोजगारी, महंगाई, गलत GST, अग्निपथ पर सवाल पूछेगा- उसे कारागृह में डाल दो। भले ही मैं अभी हिरासत में हूं, भले ही देश में अब जनता की आवाज उठाना जुर्म हो, लेकिन वो हमारा हौसला कभी नहीं तोड़ पाएंगे।” कांग्रेस पार्टी ने इसे लेकर प्रदर्शन तेज कर दिए हैं।

Latest News

Featured

Around The Web