बागी विधायकों के रहने से हमारा फायदा, मेहमान आए हैं उन्हें सुरक्षा और सहूलियत मिलनी चाहिए- सीएमहिमंत बिस्व सरमा

मुंबई : महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने शनिवार को गुवाहाटी के होटल में बागी शिवसेना के नेताओं के रहने पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि गुवाहाटी में 200 होटल हैं और सभी में मेहमान हैं। अब असम में बाढ़ है तो क्या ये बोलकर मैं लोगों को होटल से भेज दूं? असम के लोग उनका बिल नहीं दे रहे हैं, बल्कि उनसे पैसा ले रहे हैं। इसमें हमारा फायदा हो रहा है।
हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि महाराष्ट्र में भाजपा उनका (शिवसेना के बागी विधायक) समर्थन करे या नहीं करे इसका मुझसे क्या लेना-देना। मैं तो बस इतना ही कहना चाहता हूं कि अगर असम में कोई मेहमान आया है तो उसे सुरक्षा और सहूलियत मिलनी चाहिए। इससे पहले भी मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने गुवाहाटी में महाराष्ट्र के विधायकों के डेरा डाले जाने को तवज्जो न देते हुए कहा कि उनके साथ राज्य में सभी ‘पर्यटकों’ का स्वागत है।
सरमा ने कहा था कि उनका महाराष्ट्र की राजनीति से कोई लेना देना नहीं है। असम सीएम सरमा ने कहा था कि आप (उद्धव ठाकरे) भी वेकेशन पर असम आएं। दरअसल महाराष्ट्र के 38 शिवसेना विधायक बागी रूख अपना कर गुवाहाटी के होटल में डेरा डाले हुए हैं। इसकी वजह से उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार के अस्तित्व पर संकट पैदा हो गया है।